जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

इन गाइड लाइन्स का चंदौली में पालन होना जरूरी, लापरवाही पर होगी कार्रवाई

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show चंदौली जिले में कोरोना के कहर को देखते हुए जिला प्रशासन कोई रियायत देने के मूड में नहीं है। जिलाधिकारी ने साफ कर दिया है कि अब में सोमवार से शुक्रवार तक सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक दुकानें खुलेगी। इसके बाद शाम छह बजे से सुबह पांच बजे तक नाइट कर्फ्यू जारी
 
इन गाइड लाइन्स का चंदौली में पालन होना जरूरी, लापरवाही पर होगी कार्रवाई

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show

चंदौली जिले में कोरोना के कहर को देखते हुए जिला प्रशासन कोई रियायत देने के मूड में नहीं है। जिलाधिकारी ने साफ कर दिया है कि अब में सोमवार से शुक्रवार तक सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक दुकानें खुलेगी। इसके बाद शाम छह बजे से सुबह पांच बजे तक नाइट कर्फ्यू जारी रहेगा। इसमें किसी तरह की कोई रियायत नहीं दी जाएगी। कोरोना वायरस संक्रमण की वजह जारी प्रतिबंधों के बीच अनलॉक थ्री के लिए डीएम नवनीत सिंह चहल ने एक नयी नई गाइड लाइन जारी कर रखी है, जिसका पालने जिले में हर हाल में होना है।

जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल की ओर से अनलॉक-3 को लेकर जारी नई गाइड लाइन के तहत कटेंनमेंट जोन में पूरी तरह से सख्ती बरतने के साथ ही सोमवार से शुक्रवार तक सुबह 9 से शाम पांच बजे तक दुकानें खोली जाएंगी। वहीं शनिवार और रविवार को साप्ताहिक संपूर्ण बंदी जारी रहेगा।

इतना ही नहीं, यह भी साफ साफ बता दिया गया है कि भले ही देश में रात के कर्फ्यू को हटा लिया गया हो लेकिन जिले में नाइट कर्फ्यू जारी रखा गया है। इसके तहत आपातकालीन आवागमन को छोड़ शाम 6 बजे से सुबह 5 बजे तक किसी भी व्यक्ति व वाहन आदि का आवागमन प्रतिबंधित किया गया है।

चंदौली जिले में आवश्यक चीजों की दुकानें जैसे, दवा, दूध, सब्जी, पेट्रोल पंप शनिवार और रविवार को भी खुल सकेंगे।

इसी प्रकार केन्द्र व राज्य सरकार की गाइड लाइन के अनुसार पांच अगस्त से जनपद में योग संस्थान व व्यायामशाला (जिम) को खोलने की अनुमति दी गई है। नियमों के पालन के साथ 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस मनाया जाएगा।

कटेंनमेंट जोन में 31 अगस्त तक लॉकडाउन जारी रहेगा। इस दौरान वहां आवश्यक चीजों को छोड़ किसी भी तरह की गतिविधियां प्रतिबंधित रहेगी। बाकी नियम पूर्व की तरह रहेंगे। इसके तहत पांच लोगों से अधिक लोगों के जुटने पर रोक रहेगी।

स्कूल, कॉलेज, शैक्षणिक, प्रशिक्षण संस्थान, कोचिंग सेंटर बंद रहेंगे। सिनेमा हॉल, तरणताल, मनोरंजन पार्क, थियेटर, बार, सभागार सभी कुछ बंद रहेंगे।

65 वर्ष से अधिक आयु और दस वर्ष के कम आयु के बच्चों के बाहर निकलने पर पाबंदी पहले की तरह जारी रहेगी।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*