जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

जमीन के मामले में लापरवाही पर नपेंगे लेखपाल, जिलाधिकारी का फरमान

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show चंदौली जिले के जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल और एसपी हेमंत कुटियाल ने शनिवार को सदर कोतवाली में आयोजित समाधान दिवस में फरियादियों की फरियाद सुनी। राजस्व विवाद संबंधी मामलों की भरमार होने पर राजस्वकर्मियों की जमकर क्लास लगाई। साथ ही मामलों का शीघ्र निस्तारण न होने पर संबंधित लेखपाल के निलंबन की चेतावनी दी। डीएम
 

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show

चंदौली जिले के जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल और एसपी हेमंत कुटियाल ने शनिवार को सदर कोतवाली में आयोजित समाधान दिवस में फरियादियों की फरियाद सुनी। राजस्व विवाद संबंधी मामलों की भरमार होने पर राजस्वकर्मियों की जमकर क्लास लगाई। साथ ही मामलों का शीघ्र निस्तारण न होने पर संबंधित लेखपाल के निलंबन की चेतावनी दी।

डीएम व एसपी सुबह 11 बजे कोतवाली पहुंचे। इस दौरान फरियादियों की भीड़ लगी थी। अधिकांश फरियादियों के मामले जमीन विवाद से संबंधित थे। फरियादियों का कहना रहा कि कई बार संपूर्ण समाधान दिवस और समाधान दिवस में प्रार्थना पत्र दिया। तहसीलों में शिकायत की। लेकिन आज तक लेखपाल मौके पर नहीं गए। इसके चलते विवाद गहराता जा रहा है। इस पर डीएम ने गहरी नाराजगी जताई। साथ ही संबंधित लेखपालों को मौके पर बुलाकर जमकर क्लास लगाई।

कहा राजस्व संबंधी मामलों के निस्तारण में सुस्ती पर सीधे निलंबन की कार्रवाई की जाएगी। सूचना मिलने पर तत्काल कार्रवाई करें। लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। सदर कोतवाली में कुल 22 मामले आए थे। इसमें 13 का मौके पर निस्तारण कर दिया गया। जबकि शेष प्रार्थना पत्र संबंधित विभागों को सौंप दिए गए। डीएम व एसपी ने सकलडीहा कोतवाली में भी फरियादियों के प्रार्थना पत्रों का अवलोकन किया। जनपद के सभी थानों में समाधान दिवस का आयोजन किया गया। थानाध्यक्षों ने लोगों की फरियाद सुनी।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*