जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

ज्वाइंट मजिस्ट्रेट की पहल पर अतिक्रमण मुक्त हुई धानापुर इलाके की पाल बस्ती

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show चंदौली जिले के धानापुर क्षेत्र के नेगुरा में पाल बस्ती की चकरोड़ पर हुए अतिक्रमण को एसडीएम सकलडीहां प्रेम प्रकाश मीणा नें बृहस्पतिवार को हटवाकर अतिक्रमण मुक्त कराया। इसके तीन दिन पूर्व में राजस्व विभाग की टीम नें चिन्हित कर रास्ते पर हुए अतिक्रमण को हटानें की हिदायत अतिक्रमणकारी को दी थी। अतिक्रमणकारी द्वारा निर्देश
 
ज्वाइंट मजिस्ट्रेट की पहल पर अतिक्रमण मुक्त हुई धानापुर इलाके की पाल बस्ती

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show

चंदौली जिले के धानापुर क्षेत्र के नेगुरा में पाल बस्ती की चकरोड़ पर हुए अतिक्रमण को एसडीएम सकलडीहां प्रेम प्रकाश मीणा नें बृहस्पतिवार को हटवाकर अतिक्रमण मुक्त कराया। इसके तीन दिन पूर्व में राजस्व विभाग की टीम नें चिन्हित कर रास्ते पर हुए अतिक्रमण को हटानें की हिदायत अतिक्रमणकारी को दी थी। अतिक्रमणकारी द्वारा निर्देश का पालन नहीं करनें पर एसडीएम सकलडीहां प्रेम प्रकाश मीणा के नेतृत्व में राजस्व विभाग की टीम नें मौके पर पहुंचकर जेसीबी के सहयोग से अतिक्रमण को हटवाया गया। 

राजस्व विभाग की मानें तो पाल बस्ती को जाने वाली चकरोड़ सत्रह कड़ी की है, जो मौके पर आठ कड़ी ही थी। जिस पर अतिक्रमणकारी द्वारा उत्तर व पश्चिम तरफ बाउण्ड्री व शौचालय बनाकर रास्ते को अवरूद्ध कर दिया गया था। जिस पर से वाहनों का गुजरना मुश्किल था। जिसे एसडीएम सकलडीहां नें हटवाकर अतिक्रमण मुक्त करा दिया। जिससे पाल बस्ती व गांव के ग्रामीणों में न्याय के प्रति काफी उम्मीद जगी और चेहरे पर खुशीयां भी दिखाई दी।

इस मौके पर एसडीएम सकलडीहां प्रेम प्रकाश मीणा, ज्वाइंट मजिस्टेट रम्या, नायब तहसीलदार प्रवीण कुमार, कानूनगो रामदूलारे राम, लेखपाल दीपराज व गोविन्दा सहित धानापुर थाना प्रभारी बिनोद मिश्रा मय फोर्स मौके पर मौजूद रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*