जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

शहीदों के परिवार के सम्मान के बाद बोले पूर्व सैनिक- करते रहना है देश व समाज की सेवा

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show जब तक है जवान देश की सेवा करेंगे, वतन की मिट्टी का कर्ज अभी बाकी है… सकलडीहा जवान सम्मान समिति के बैनर तले सकलडीहा सघन तिराहे पर एक कार्यक्रम का आयोजन करके इस माध्यम से जवानों ने अपने दर्द को बयां किया। मंच के माध्यम से जवानों ने समाज में फैली कुरीतियों, बुराइयों एवं प्रशासनिक
 
शहीदों के परिवार के सम्मान के बाद बोले पूर्व सैनिक- करते रहना है देश व समाज की सेवा

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show

जब तक है जवान देश की सेवा करेंगे, वतन की मिट्टी का कर्ज अभी बाकी है… सकलडीहा जवान सम्मान समिति के बैनर तले सकलडीहा सघन तिराहे पर एक कार्यक्रम का आयोजन करके इस माध्यम से जवानों ने अपने दर्द को बयां किया। मंच के माध्यम से जवानों ने समाज में फैली कुरीतियों, बुराइयों एवं प्रशासनिक स्तर पर हीलाहवाली का एक साथ मिलकर मिटाने जैसे नारों से आगाज किया।

जानकारी के अनुसार, जवान सम्मान समिति के संयोजक भूतपूर्व सैनिक मणिदेव चतुर्वेदी ने कहा कि जवान सीमा पर तैनात रहकर देश की रक्षा करता है, जब वह जवान सेवानिवृत्त होकर अपने गांव घर लौटता है, तब भी वह समाज के लिए जीता मरता है। उन्होंने विगत माह कोविड-19 के दौरान असहाय लोगों का जवान समान समिति के माध्यम से हर संभव मदद करने का प्रयास किया।

उन्होंने आगे भी बताया कि इसमें तमाम बाधाएं आयीं, लेकिन जवान हर बाधाओं को पार करते हुए समाज की सेवा करता है। मंच के माध्यम से समिति ने शहीद चंदन के पिता सत्यप्रकाश को अंग वस्त्र स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित करते हुए कहा कि धन्य है वह धरती जिन्होंने वीर सपूतों को पैदा किया।

वहीं वाराणसी क्षेत्र के शहीद रमेश यादव की पत्नी रेनू यादव और शहीद अवधेश यादव की पत्नी शिल्पी यादव को भी अंग वस्त्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित करते हुए कहा कि आप जैसी वीरांगनायें देश के लिए मिसाल हैं। आप को सम्मानित कर आयोजक मंडल अपने आपको गौरवान्वित महसूस किया है।

मौके पर जवान सम्मान समिति के प्रवक्ता अमरनाथ राय ने बताया कि यह जवान समाज समिति का उद्देश्य समाज में फैली तमाम विसंगतिया, असहाय लोगों का कंधा से कंधा मिलाकर सहयोग करने का काम करेगी।

वहीं जवान सम्मान समिति के सचिव दूरबीन यादव ने कहा कि पत्रकार देश के चौथे स्तंभ हैं। इनके बिना समाज का कोई भी कार्य विकास या कुरितीयां मिटाना असंभव होता है। जवान सम्मान समिति के आयोजक मंडल ने विभिन्न अखबारों के ब्यूरो चीफ एवं पत्रकारों को मंच के माध्यम से सम्मान करते हुए कहा कि आपके कलम से हमेशा हर असहाय गरीब को न्याय मिलता है।

इस मौके पर दैनिक भास्कर ब्यूरो चीफ ब्रजेश कुमार, ज्ञान शिखा टाइम्स के ब्यूरो चीफ शक्ति सिंह, ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन चंदौली जिला अध्यक्ष आनंद प्रताप सिंह, वरिष्ठ पत्रकार अरविंद पटवा, ज्ञानेंद्र सिंह, सत्यनारायण प्रसाद, संजय पाठक, रामेश्वर मौर्या, शिक्षक रविंद्र प्रताप सिंह, अमित सिंह, सेचन यादव उर्फ यादवेंद्र, व्यापार मंडल के अध्यक्ष सत्यप्रकाश गुप्ता, इत्यादि लोग मौजूद रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*