जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

किसान दिवस में एक बार फिर दिखी खानापूर्ति, नहीं पहुंचा टेल तक पानी

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show चंदौली जिले के कृषि उपनिदेशक विजय सिंह के नेतृत्व में बुधवार को विकास भवन सभागार में किसान दिवस का आयोजन हुआ। इसमें सिचाई संकट का मुद्दा छाया रहा। टेल तक नहरों का पानी न पहुंचने से किसान नाराज दिखे। धीना व अमड़ा के नीचे गंगा नहर का पानी नहीं पहुंच रहा। किसानों ने हेड की
 

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show

चंदौली जिले के कृषि उपनिदेशक विजय सिंह के नेतृत्व में बुधवार को विकास भवन सभागार में किसान दिवस का आयोजन हुआ। इसमें सिचाई संकट का मुद्दा छाया रहा। टेल तक नहरों का पानी न पहुंचने से किसान नाराज दिखे। धीना व अमड़ा के नीचे गंगा नहर का पानी नहीं पहुंच रहा। किसानों ने हेड की माइनरों व कुलावों को बंद कर पानी पहुंचाने की मांग की। चेताया कि यदि नरवन के नीचले इलाके में पानी नहीं पहुंचा तो एक बार फिर बेमियादी धरना-प्रदर्शन शुरू करने को विवश होंगे।

किसानों का कहना रहा कि रोस्टर के अनुसार नहरों का संचालन होने के बावजूद टेल तक पानी नहीं पहुंच रहा है। नरवन क्षेत्र में सैकड़ों एकड़ धान की फसल बेपानी है। गंगा नहर का पानी अमड़ा और धीना तक पहुंचकर ही समाप्त हो जा रहा। हेड पर पानी की जरूरत नहीं है फिर भी अनायास बहाया जा रहा है, जबकि सिचाई विभाग के अधिकारियों-कर्मचारियों का कोई ध्यान नहीं है। नरवन क्षेत्र के किसानों के खेत बेपानी हैं। किसी तरह निजी संसाधनों के सहारे धान की सिचाई की जा रही है। पिछले दिनों तेज धूप में कुछ घंटों बाद ही खेतों का पानी सूख जा रहा था।

किसानों ने अमड़ा और धीना के निचले इलाके में तीन दिन अतिरिक्त नहर चलाने की मांग की। कहा टेल पर पानी पहुंचाने के दौरान हेड की माइनरों व कुलावों के गेट बंद कर दिए जाएं, ताकि अंतिम छोर तक पानी पहुंचे। पहाड़पुर व इलिया माइनर के क्षतिग्रस्त तटबंधों के मरम्मत की मांग की। कृषि उपनिदेशक ने सिचाई विभाग के अधिकारियों को नहरों का नियमित निरीक्षण करने के निर्देश दिए। कहा अधिकारी नहरों का जायजा लें। हर हाल में किसानों के खेतों तक पानी पहुंचना चाहिए। पीक सीजन में धान की फसल में पानी की कमी नहीं होनी चाहिए। वरना उत्पादन प्रभावित होगा।

सहकारिता विभाग यूरिया व डीएपी की उपलब्धता बनाए रखे। इससे किसानों को खाद के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। जिला कृषि अधिकारी राजीव कुमार भारती, किसान दीनानाथ श्रीवास्तव, रतन सिंह, मुन्ना सिंह, मनमन सिंह, गोरख सिंह व अन्य मौजूद थे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*