जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

खेतों से पानी की निकासी की मांग को लेकर किसानों ने किया प्रदर्शन

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show चन्दौली जिले के धीना क्षेत्र के एवती व आलमखातोपुर गांव के सीवान में धान की फसल के खेतों में पानी की निकासी नहीं हो पा रही है। इससे नाराज किसानों ने मंगलवार को खेतों में उतरकर पानी में खड़ा होकर पानी की निकासी की मांग को लेकर जिला प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन
 
खेतों से पानी की निकासी की मांग को लेकर किसानों ने किया प्रदर्शन

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show

चन्दौली जिले के धीना क्षेत्र के एवती व आलमखातोपुर गांव के सीवान में धान की फसल के खेतों में पानी की निकासी नहीं हो पा रही है। इससे नाराज किसानों ने मंगलवार को खेतों में उतरकर पानी में खड़ा होकर पानी की निकासी की मांग को लेकर जिला प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया।

विकास खण्ड धानापुर के एवती, आलमखातोंपुर, बरहन आदि गांवो में खेतों में पानी के जमाव से सैकड़ों एकड़ फसल जलमग्न हो गई है। खेतों से पानी की निकासी न होने से किसान परेशानी का दंश झेल रहे है। लोगों ने प्रशासन को चेताया कि समस्या का निदान नहीं हुआ तो सड़क पर उतरकर धरना प्रदर्शन शुरू किया जाएगा।

भाकियू (भानु)मण्डल अध्यक्ष संजय पांडेय ने कहा कि खेतों से पानी की निकासी की मांग को लेकर किसानों ने कई बार उच्चाधिकारियों से गुहार लगाया। बावजूद इसके आज तक कोई समस्या का निराकरण नहीं हुआ। इससे किसानों की सैकड़ों एकड़ फसल बर्बाद हो रही है। यदि तत्काल पानी की निकासी नहीं की जाती है तो संगठन किसानों संग सड़क पर बैठने को मजबूर होंगे। जिसकी सारी जिम्मेदारी शासन व प्रशासन की होगी। किसानों की समस्याओं के निराकरण कराना ही संगठन का प्रमुख उद्देश्य है।

प्रदर्शन करने वालों में रामाशीष यादव, हरिद्वार सिंह, राजन सिंह, रामअशीष बिंद, विजयपाल, रामजानी बिंद, सत्यनारायण पाल, विनोद पाल, कमलेश पाल, मन्ना पांडेय, मधु चौरसिया, सौरव सिंह, संजय राम, संजय राम आदि रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*