जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

डायल 100 को लूट की फर्जी सूचना देने वाले बाप बेटे अरेस्ट, यह है मामला

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show चंदौली जिले की सकलडीहा कोतवाली पुलिस ने डायल 100 पर झूठी सूचना देने वाले दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। कोतवाली पुलिस की ओर से जारी सूचना के अनुसार गिरफ्तार किए गए बाप बेटों ने अपने एक रिश्तेदार को परेशान करने की नीयत से फर्जी जानकारी देकर पुलिस को परेशान किया था। बताया जा रहा
 

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show

चंदौली जिले की सकलडीहा कोतवाली पुलिस ने डायल 100 पर झूठी सूचना देने वाले दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। कोतवाली पुलिस की ओर से जारी सूचना के अनुसार गिरफ्तार किए गए बाप बेटों ने अपने एक रिश्तेदार को परेशान करने की नीयत से फर्जी जानकारी देकर पुलिस को परेशान किया था।

बताया जा रहा है कि तेनुवट गांव के राधेश्याम ने अपने दामाद को सबक सिखाने के उद्देश्य से पुलिस को फर्जी लूट की सूचना दी थी और पुलिस को बताया था कि उसके ₹50,000 और मोटरसाइकिल छीन ली गई है।

जब कोतवाली पुलिस और डायल 100 की टीम ने इसकी जांच की तो पता चला कि वह अपने दामाद को सबक सिखाने के उद्देश्य इस तरह का आरोप लगा रहा था। इस झूठी सूचना पर इन दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए गिरफ्तार करने की कार्यवाही की गई है।

पुलिस ने चेतावनी देते हुए कहा है कि डायल 100 जैसी सेवाएं दोनों की मदद के लिए हैं। अगर कोई फर्जी सूचना देता है और पुलिस को परेशान करता है तो उनकी तत्काल गिरफ्तारी की जाएगी और वैधानिक कार्यवाही भी की जाएगी।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*