जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

नाली निर्माण न होने से ग्रामीण हैं परेशान, SDM साहब इधर भी दीजिये ध्यान

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show चंदौली जिले के सकलडीहा ब्लाक के फेसुडा गांव सभा में 25 वर्षों से गौड़ जाति के लोग गंदे नाले के पानी का निकास नहीं होने के कारण इसी गंदगी में जीने को मजबूर है। पीड़ितों का आरोप है कि आगे गंदा नाला है लेकिन बीच में नाली न बनाए जाने के कारण गांव के गंदे
 
नाली निर्माण न होने से ग्रामीण हैं परेशान, SDM साहब इधर भी दीजिये ध्यान

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show

चंदौली जिले के सकलडीहा ब्लाक के फेसुडा गांव सभा में 25 वर्षों से गौड़ जाति के लोग गंदे नाले के पानी का निकास नहीं होने के कारण इसी गंदगी में जीने को मजबूर है।

पीड़ितों का आरोप है कि आगे गंदा नाला है लेकिन बीच में नाली न बनाए जाने के कारण गांव के गंदे नाले का निकास नहीं हो पा रहा है। जिससे पक्की सड़क पर गंदा नाले का पानी इकट्ठा है,और पास में हम लोगों का घर है। घर में गंदे नाले का पानी चल जाता है और इस नाले का पानी जाम होने से इसमें उत्पन्न होने वाले मच्छर एवं कीड़ो से आए दिन बीमारी होती रहती है।

सड़क के आसपास यादव जाति के लोगों की जमीन है और वह लोग नाला नहीं बनने दे रहे हैं। गांव के कुछ लोग होम पाइप लगाकर नाली का निकास करने का प्रयास किया लेकिन यादव जाति की दबंगई के चलते यह काम नहीं हो पाया और हम गरीब लोगों को सताते हैं। नाली नहीं बनने देने की बात कहते हैं जब कि कागज में सड़क 35 कड़ी है और मौके पर मात्र 18 कड़ी ही बची है। लगभग 200 मीटर नाली का निर्माण हो जाएगा तो इस गंदे नाले का निकास हो जाएगा और हम लोगों को सुकून मिल जाएगा।

सकलडीहा के ज्वाइंट मजिस्ट्रेट घर घर जाकर न्याय दे रहे हैं। हम लोगों को भी आसा है कि सरकार नजरें इधर भी इनायत हो जाएं तो हम लोगों का भी काम हो जाएगा।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*