जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

चंदौली भाजपा कार्यालय पर जिला पंचायत ने ठोंका जुर्माना, यह है आरोप

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show चंदौली जिले के भारतीय जनता पार्टी के जिला मुख्यालय वाले ऑफिस पर जिला पंचायत कार्यालय की नजर आखिर पड़ ही गई और बिना नक्शा पास कराए भवन निर्माण के मामले में उस पर जुर्माना ठोक दिया गया है। अब भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में नोटिस भी पहुंचा दी गई है तथा जारी की गई नोटिस
 
चंदौली भाजपा कार्यालय पर जिला पंचायत ने ठोंका जुर्माना, यह है आरोप

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show

चंदौली जिले के भारतीय जनता पार्टी के जिला मुख्यालय वाले ऑफिस पर जिला पंचायत कार्यालय की नजर आखिर पड़ ही गई और बिना नक्शा पास कराए भवन निर्माण के मामले में उस पर जुर्माना ठोक दिया गया है। अब भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में नोटिस भी पहुंचा दी गई है तथा जारी की गई नोटिस में ₹21,322 जमा करने का फरमान सुनाया गया है।

आपको बता दें कि चंदौली जिला मुख्यालय से सटे जसुरी गांव के आराजी संख्या 377 में भारतीय जनता पार्टी ने अपना बेहद आलीशान कार्यालय बनाया है। कार्यालय परिसर की परिधि 516.83 वर्ग मीटर है। इस कार्यालय परिसर में 311.50 मीटर खुला स्थान और शेष भाग में निर्माण कार्य कराया गया है।

आपको बता दें कि यह यह निर्माण कार्य बिना जिला पंचायत के नक्शा पास कराए या उसकी अनुमति के ही कर लिया गया था। अब भारतीय जनता पार्टी कार्यालय को नोटिस जारी करके शुल्क जमा करने का आदेश जारी किया है।

आपको बता दें कि 2017 से ही यह नियम लागू किया गया है कि ग्रामीण क्षेत्र में बनने वाले आवासीय व व्यावसायिक भवनों के निर्माण के लिए जिला पंचायत की अनुमति जरूरी है। नियमों के तहत ग्रामीण क्षेत्र में बनने वाले 15 मीटर से ऊंचे वाले सभी भवनों का नक्शा जिला पंचायत से पास होना चाहिए। ऐसा ना होने की स्थिति में 20 से 50% तक जुर्माना वसूला जा सकता है।

जिला पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी पर जब तक सरिता सिंह रही है तब तक यह मामला दबा रहा है, लेकिन मुख्य कार्यकारी अधिकारी कमलेश सिंह द्वारा चार्ज लेते ही बगैर नक्शा पास कराए गए भवनों को नोटिस जारी करने का सिलसिला शुरू कर दिया गया है। इसी क्रम में भारतीय जनता पार्टी कार्यालय को भी नोटिस जारी किया गया है।

जिला पंचायत के अपर मुख्य अधिकारी कमलेश सिंह ने बताया कि इस मामले में अब तक 250 से अधिक लोगों को नोटिस जारी किया जा चुका है। इसी कड़ी में भारतीय जनता पार्टी कार्यालय भी शामिल है। बीजेपी कार्यालय में जिला पंचायत द्वारा जारी नोटिस के आधार पर दिए गए शुल्क को और जुर्माने को जमा करने का बात कही है और माना जा रहा है कि बिना किसी लाग लपेट के भारतीय जनता पार्टी कार्यालय शुल्क को जमा कर देगा।

इस सम्बन्ध में भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष अभिमन्यु सिंह ने बताया कि पहले से ही पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष सर्वेष कुशवाहा द्वारा कार्यालय का नक्शा पास करने की कार्यवाही की गयी थी लेकिन किसी कारण बस उसकी रसीद नहीं कटी थी। जिसे मेरे सज्ञान में आने पर उसकी की कार्यवाही की जा रही है और जो भी सरकारी नियमानुसार कार्यवाही है उसे पूर्ण करने की कार्यवाही की गयी है। जिला पंचायत मुख्य कार्यकारी अधिकारी द्वारा किसी प्रकार की कोई नोटिस प्राप्त नहीं है । भाजपा कार्यालय के साथ साथ और ऐसे और कितने कार्यालय है जो की बिना नक्शा पास कराये अपना निर्माण किये है। अब देखना है की उनके खिलाफ भी मुख्य कार्यकारी अधिकारी का चाबुक चलता है कि केवल सुर्खी बटोरने के लिए यह कार्य किया गया है ।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*