जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

ऐसा कोटेदार बुलेट चौधरी का कारनामा, बाजार में बेंच देता था गरीबों का पूरा राशन

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show चंदौली जिले की सकलडीहा तहसील में कोरोना महामारी को देखते हुए प्रधानमंत्री गरीब कल्याण और आत्मनिर्भर भारत योजना के तहत गरीबों को सरकार खाद्यान पहुंचाने के लिये लगातार प्रयासरत है। वहीं कोटेदार गरीबों को गुमराह कर खाद्यान बेच दे रहे हैं। इसका खुलासा शनिवार को पूर्ति विभाग ने किया। गुरैनी गांव के कोटेदार द्वारा विभिन्न
 
ऐसा कोटेदार बुलेट चौधरी का कारनामा, बाजार में बेंच देता था गरीबों का पूरा राशन

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show

चंदौली जिले की सकलडीहा तहसील में कोरोना महामारी को देखते हुए प्रधानमंत्री गरीब कल्याण और आत्मनिर्भर भारत योजना के तहत गरीबों को सरकार खाद्यान पहुंचाने के लिये लगातार प्रयासरत है। वहीं कोटेदार गरीबों को गुमराह कर खाद्यान बेच दे रहे हैं। इसका खुलासा शनिवार को पूर्ति विभाग ने किया।

गुरैनी गांव के कोटेदार द्वारा विभिन्न योजना के तहत 48 कुंतल 30 किलो की खाद्यान की कालाबाजारी करने पर एसडीएम के निर्देश पर मुकदमा दर्ज कराया गया। विभागीय कार्रवाई से कोटेदारों में खलबली मची है।

एमआईएस की रिपोर्ट पर पूर्ति विभाग की टीम ने गुरूवार को गुरैनी कोटेदार के यहां छापेमारी किया। इस दौरान 198 कार्ड के सापेक्ष 131 कार्ड धारकों को खाद्यान वितरण करने की जानकारी प्राप्त हुयी।


जांच के दौरान प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना और आत्म निर्भर योजना सहित अन्य योजना के तहत 28 कुंतल 34 किलो गेहूं और 19 कुंतल 96 किलो चावल के अलावा चीनी चना की काला बाजारी होने की पुष्टि की गयी। इसके अलावा दुकान पर किसी प्रकार की बोर्ड प्रदर्शित किया गया था।

छापेमारी टीम ने दुकानदार की घोर लापरवाही पर एसडीएम के निर्देश पर आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत उचित दर विक्रेता बुलेट चौधरी के खिलाफ 3/7 के तहत मुकदमा दर्ज कराया है।

एसडीएम प्रदीप कुमार ने बताया कि वितरण कम होने, अंगूठा लगाकर राशन नहीं देने, घटतौली, अधिक मूल्य लेने पर कोटेदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई किया जायेगा। छापेमारी टीम में पूर्ति निरीक्षक अमित द्विवेदी, केके मिश्रा और पूर्ति लिपिक नितिन कुशवाहा मौजूद रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*