जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

बलुआ थाना क्षेत्र के हिनौता गांव में आग से फटे तीन गैस सिलेंडर, भारी नुकसान

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show चंदौली जिले के बलुआ थाना क्षेत्र के हिनौता गांव में आग की चिंगारी ने पूरी बस्ती को जलाकर तबाह कर दिया है। यहां आधा दर्जन से अधिक गरीबों के रैन बसेरे आग में जलकर खाक हो गए। वहीं जीवन यापन की सभी सामग्री व लाखों का माल सहित आधा दर्जन पशु भी स्वाहा हो गए
 
बलुआ थाना क्षेत्र के हिनौता गांव में आग से फटे तीन गैस सिलेंडर, भारी नुकसान

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show

चंदौली जिले के बलुआ थाना क्षेत्र के हिनौता गांव में आग की चिंगारी ने पूरी बस्ती को जलाकर तबाह कर दिया है। यहां आधा दर्जन से अधिक गरीबों के रैन बसेरे आग में जलकर खाक हो गए। वहीं जीवन यापन की सभी सामग्री व लाखों का माल सहित आधा दर्जन पशु भी स्वाहा हो गए हैं।

बताया जा रहा है कि मौके पर आग की लपटें इतना भीषण थीं कि एक के बाद एक करके तीन घरों में गैस सिलेंडर भी विस्फोट करते हुए आग को ज्वालामुखी के रूप में परिवर्तित कर दिया। आग की विभीषिका को देखकर ग्रामीण अपनी जान बचाते हुए मौके से भागने लगे। वहां अफरा-तफरी मच गई।

बलुआ थाना क्षेत्र के हिनौता गांव में कनौजिया बिरादरी के लगभग आधा दर्जन से अधिक परिवार रहते थे। जहां अज्ञात कारणों से लगी आग के चिंगारी से एक छप्पर में भीषण आग लग गई। वह आग विकराल रूप लेते हुए घर में रखे सिलेंडर तक जा पहुंची। उसके बाद सिलेंडर विस्फोट कर गया।

कहा जा रहा है कि एक के बाद एक तीन सिंलेंडर के विस्फोट करने से आधा दर्जन से अधिक गरीबों के घर जल गए। जहां पूरी तरह से सबके आसियाने पूरी तरह से जल कर खाक हो गये। वहीं उसमें रखे हुआ खाने-पीने के सामान, पहनने के कपड़े व नगदी, गहने सहित सभी समान जल गए।

भुवाल कनौजिया के लगभग आधा दर्जन बकरियां व दो गायें भी जल गयीं। ग्रामीण आग लगने के बाद लगातार फायर ब्रिगेड को फोन करते रहे, लेकिन फायर ब्रिगेड की गाड़ी जब पहुंची तब तक सब कुछ तबाह हो गया था। बताया जा रहा है कि गाड़ी पहुंचने में 2 घंटे से ज्यादा का समय लग गया।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*