जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

बारिश से कर्मनाशा व चंद्रप्रभा बांध पानी से लबालब, कभी भी छोड़ा जा सकता है नदी में पानी

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show पिछले तीन दिनों से हो रही बारिश से कर्मनाशा व चंद्रप्रभा बांध पानी से लबालब हो गए। पठारी क्षेत्र में पिछले 24 घंटे में 30 से 40 मिलीमीटर बरसात दर्ज की गई। लगातार बरसात के मद्देनजर सिंचाई विभाग अलर्ट हो गया है। लतीफशाह, मुजफ्फरपुर बियर से ओवरफ्लो कर रहे पानी को देखने के लिए सैलानियों
 

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show

पिछले तीन दिनों से हो रही बारिश से कर्मनाशा व चंद्रप्रभा बांध पानी से लबालब हो गए। पठारी क्षेत्र में पिछले 24 घंटे में 30 से 40 मिलीमीटर बरसात दर्ज की गई। लगातार बरसात के मद्देनजर सिंचाई विभाग अलर्ट हो गया है। लतीफशाह, मुजफ्फरपुर बियर से ओवरफ्लो कर रहे पानी को देखने के लिए सैलानियों की भीड़ जुट रही है। सिंचाई विभाग के सहायक अभियंता प्रथम व चतुर्थ पारसनाथ सिंह जेई कविराज यादव, रक्षा यादव, धीरेन्द्र तिवारी ने बांधों का निरीक्षण किया।

बांध के लबालब होने की स्थिति में मातहतों को निर्देश दिया। कहा पल-पल की जानकारी उच्चाधिकारियों को दें। बांध के नीचले हिस्से में बसे गांव के लोगों से संपर्क कर ठौर ठिकाना सुरक्षित स्थान पर करने की नसीहत दी। वहीं सीओ कुंवर प्रभात सिंह, इंस्पेक्टर संतोष राय, उप निरीक्षक राणा सिंह यादव ने सुरक्षा का हाल जाना। मातहतों को ओवरफ्लो कर रहे पानी के नजदीक पहुंचने वाले सैलानियों को सचेत करने का निर्देश दिया। भैसौड़ा बांध लबालब होने के बाद 5 इंच पानी ओवरफ्लो कर रहा है। मूसाखांड़ बांध फुल होने से जलस्तर मेंटेन हो गया है। लतीफशाह बियर से एक फीट पानी ओवरफ्लो कर रहा है। मुजफ्फरपुर बियर से आधा फीट पानी ओवरफ्लो हो रहा है। नौगढ़ बांध लबालब होने के कगार पर है। हालांकि चंदप्रभा बांध अभी 10 फिट खाली है।

अधिकारियों ने कहा है कि अगर ऐसे ही बारिश जारी रही तो बांध से पानी कर्मनाशा नदी में छोड़ना पड़ेगा व नदी के आसपास के लोगों को सावधान करना होगा।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*