जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

पांच लाख न देने पर दी थी जान से मारने की धमकी, चार गए जेल

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show चंदौली जिले की थाना अलीनगर पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली है क्योंकि पुलिस ने पांच लाख न देने पर जान से मारने की धमकी देने वाले शातिर शख्स को धर दबोचा है। पुलिस ने कहा कि राजेश्वर सिंह उर्फ राजू निवासी बौरी थाना अलीनगर द्वारा तहरीर दिया गया था कि जब वह अपने पाइप
 
पांच लाख न देने पर दी थी जान से मारने की धमकी, चार गए जेल

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show

चंदौली जिले की थाना अलीनगर पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली है क्योंकि पुलिस ने पांच लाख न देने पर जान से मारने की धमकी देने वाले शातिर शख्स को धर दबोचा है।

पुलिस ने कहा कि राजेश्वर सिंह उर्फ राजू निवासी बौरी थाना अलीनगर द्वारा तहरीर दिया गया था कि जब वह अपने पाइप फैक्ट्री जिवधीपुर में थे, तभी उनके मोबाइल पर फोन करके 5 लाख रूपये को एक स्थान पर रखने के हेतु कहा गया। इसके साथ साथ ऐसा न करने पर जान से मारने की धमकी दी गयी।

पुलिस को मिली शिकायत के अनुसार फोन करने वाले ने अपना नाम नागेश यादव बताया था। जिस सम्बन्ध में थाना अलीनगर पर मु0अ0सं0-156/20 धारा 386/507 भादवि के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर प्राप्त मोबाइल नम्बर सहित अन्य माध्यमों से जांच एवं आवश्यक कार्यवाही की जा रही थी।

इसके बाद सोमवार को प्रभारी निरीक्षक अलीनगर ब्रजेश चन्द्र तिवारी द्वारा पुलिस टीम के साथ मिलकर बिलारीडीह मन्दिर स्थित सभागार भवन के पास से 4 संदिग्ध व्यक्तियों को गिरफ्तार करके मामले का खुलासा किया गया।

पुलिस ने नागेश यादव पुत्र अमृत लाल यादव निवासी ग्राम सिंधीताली, रोशन कुमार पुत्र रामआसरे निवासी ग्राम सिंधीताली, प्रवीण कुमार पुत्र चन्द्रजीत राम उर्फ घूरे लाल निवासी ग्रा0 हेसामपुर (सिंधीताली) और बृजेश कुमार सिंह पुत्र त्रिपुरारी सिंह निवासी ग्रा0 भेड़िया थाना मुफसिलआरा जिला भोजुपुर, बिहार के साथ पकड़ा गया । बृजेश कुमार सिंह अभी सिंधीताली (पंचम यादव के मकान) में रह रहा था।

पुलिस ने इन अभियुक्तगणों के कब्जे से 04 अदद मोबाइल और उनके सिम को बरामद करके जांच शुरू कर दी है। साथ ही उनके पासे से एक अदद तमंचा 315 बोर व 02 अदद जिन्दा कारतूस व एक अदद बुलेट मोटर साइकिल बरामद की है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*