जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

बलुआ घाट पर गंगा को स्वच्छ रखने का संकल्प, मनाया गया गंगा दिवस

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show चन्दौली बलुआ स्थित पश्चिम वाहिनी गंगा घाट पर बुधवार को गंगा दिवस कार्यक्रम के तहत नमामी गंगे स्वच्छता अभियान के माध्यम से लोगों को स्वच्छ गंगा अविरल गंगा का संदेश दिया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि चन्दौली मुख्य विकास अधिकारी डा0 अभय कुमार श्रीवास्तव व विशिष्ट अतिथि सीआरपीएफ 95 बटालियन के कमाण्डेन्ट नरेन्द्र पाल ने
 
बलुआ घाट पर गंगा को स्वच्छ रखने का संकल्प, मनाया गया गंगा दिवस

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show

चन्दौली बलुआ स्थित पश्चिम वाहिनी गंगा घाट पर बुधवार को गंगा दिवस कार्यक्रम के तहत नमामी गंगे स्वच्छता अभियान के माध्यम से लोगों को स्वच्छ गंगा अविरल गंगा का संदेश दिया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि चन्दौली मुख्य विकास अधिकारी डा0 अभय कुमार श्रीवास्तव व विशिष्ट अतिथि सीआरपीएफ 95 बटालियन के कमाण्डेन्ट नरेन्द्र पाल ने कार्य की शुरूआत उपस्थित लोगों को गंगा स्वच्छता की कसम दिलाकर की। कार्यक्रम से पूर्व आंवले के वृक्ष का पौधरोपण किया गया।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 अभय कुमार श्रीवास्तव ने सम्बोधित करते हुए कहा कि माँ गंगा को स्वच्छ रखना हमारी दैनिक जिम्मेदारी है। प्रधानमंत्री ने नमामी गंगे जैसी योजना की शुरुआत कर गंगा को अविरल व स्वच्छ रखने के लिए अभियान चलाया है । इसलिए आज सभी लोग संकल्प ले कि हमे गंगा को स्वच्छ रखना है।

वहीं विशिष्ट अतिथि सीआरपीएफ 95 बटालियन के कमाण्डेन्ट नरेन्द्र पाल ने कहा कि आदि अनादि काल से गंगा अविरल बहती आ रही है । जो लोगों के पाप दोष को हरण करते करते आप खुद गंदी हो गयी। कलयुगी मानव अपने स्वार्थ मे गंगा को गंदा कर रहा है। अब हमें अपने अस्तित्व को बचाना है । तो गंगा को साफ रखना होगा। यह हम लोगों का धरोहर है।

वन विभाग वाराणासी -चन्दौली के डीएफओ महावीर कौलगी ने लोगों से अपील की कि गंगा को साफ रखने मे सहयोग करें और बृक्षों को कटने से बचायें। इस कार्यक्रम मे पेन्टिंग, वादविवाद व निबन्ध प्रतियोगिता मे भाग लेने वाली छात्राए प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त की । उन्हें गोल्ड मेडल व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर डीपीआरओ ब्रम्हचारी दुबे ,वन विभाग के एसडीओ धर्मेन्द्र कुमार, दिनेश सिंह, रेन्जर खालीक अहमद, खण्ड विकास अधिकारी गुलाब चन्द्र सोनकर, खण्ड शिक्षा अधिकारी धर्मेन्द्र कुमार मौर्य ,गंगा सेवा समिति के अध्यक्ष दीपक जायसवाल ,राजेश साहनी, बिजय कुमार सहित दर्जनों अधिकारी व क्षेत्रीय लोग, विद्यालय के सैकड़ों छात्र छात्राए उपस्थित रहे । धन्यवाद ज्ञापन गंगा सेवा समिति के अध्यक्ष दीपक जायसवाल व संचालन अनिल कुमार सिंह ने किया।

इन छात्राओं को किया गया सम्मानित
चित्रकला जूनियर वर्ग में कैली की पूजा साहनी प्रथम,डेरवा के चंदन द्वितीय,सीनियर वर्ग में फलाहारी इंटर कालेज पूरा बलुआ की महिमा गुप्ता प्रथम व वही की नितिका यादव द्वितीय रही । वाद बिबाद प्रतियोगिता में खण्डवारी इंटर कालेज चहनियां की शिवानी प्रथम व वही की आयुषी द्वितीय ,निबन्ध में बाल्मीकि इंटर कालेज की अंशु प्रजापति प्रथम रही ।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*