जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

DDU स्टेशन पर RPF ने बरामद की पश्चिम बंगाल की लड़की

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show चंदौली जिले में आज “मेरी सहेली” टीम की महिला uप निरीक्षक अर्चना कुमारी मीना साथ आ॰नरेशी बाई मीना व चाईल्ड हेल्प लाईन की महिला सदस्य चांदनी गस्त के दौरान प्लेटफॉर्म संख्या- 03 के दिल्ली छोर पर एक लड़की को रोती हुई मिली। बताते चले कि “मेरी सहेली” टीम को गस्त के दौरान प्लेटफॉर्म संख्या- 03
 
DDU स्टेशन पर RPF ने बरामद की पश्चिम बंगाल की लड़की

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show

चंदौली जिले में आज “मेरी सहेली” टीम की महिला uप निरीक्षक अर्चना कुमारी मीना साथ आ॰नरेशी बाई मीना व चाईल्ड हेल्प लाईन की महिला सदस्य चांदनी गस्त के दौरान प्लेटफॉर्म संख्या- 03 के दिल्ली छोर पर एक लड़की को रोती हुई मिली।

बताते चले कि “मेरी सहेली” टीम को गस्त के दौरान प्लेटफॉर्म संख्या- 03 के दिल्ली छोर पर एक लड़की को रोती हुई मिली। उससे पूछताछ करने पर उसने बताया कि वह घर से गुस्सा होकर अपने परिजनों को बिना बताये चली आई हैं। लड़की ने अपना नाम नजमा खातून बताया उसकी उम्र 13 वर्ष है । उसके पिता का नाम अरफत गजी है । उसने अपने घर का पता बंसिहारी मल्लिकपुर सोलदना बसिर्हत 1st North 24 परगनास पश्चिम बंगाल – 743429 बताया है ।

उक्त नाबालिग लड़की को रेलवे सुरक्षा बल द्वारा पोस्ट डीडीयू पर लाया गया है । पोस्ट पर काउंसलिंग में लड़की ने बताया कि वह घर वालों से नाराज होकर परिजन को बिना बताये चली आई है । लड़की के परिजनों को सूचित कर दिया गया है । काउंसलिंग के बाद उक्त नाबालिग लड़की को चाइल्ड हेल्पलाइन डी डी यू को उनके परिजनों तक सही सलामत, सुरक्षित सुपुर्द करने हेतु दिया गया है ।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*