जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

देखें तस्वीरें.. IG साहब ने जिम का उद्घाटन करके दिया पुलिसकर्मियों को यह आदेश

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show पुलिस महानिरीक्षक वाराणसी परिक्षेत्र विजय सिंह मीणा ने सोमवार की शाम पुलिस लाइन में नवनिर्मित व्यायामशाला का उद्घाटन किया। इसके बाद सभागार में अधिकारियों व थाना प्रभारियों संग हुई गोष्ठी में अपराध की समीक्षा की। उन्होंने अपराध पर पूर्ण नियंत्रण के साथ ही ईनामी अपराधियों को अभियान चलाकर गिरफ्तार करने का निर्देश दिया। इसके अलावा
 

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show

पुलिस महानिरीक्षक वाराणसी परिक्षेत्र विजय सिंह मीणा ने सोमवार की शाम पुलिस लाइन में नवनिर्मित व्यायामशाला का उद्घाटन किया। इसके बाद सभागार में अधिकारियों व थाना प्रभारियों संग हुई गोष्ठी में अपराध की समीक्षा की। उन्होंने अपराध पर पूर्ण नियंत्रण के साथ ही ईनामी अपराधियों को अभियान चलाकर गिरफ्तार करने का निर्देश दिया। इसके अलावा लंबित शिकायती पत्रों का निराकरण जल्द से जल्द करने पर जोर दिया।

उन्होंने कहा कि जिले में महिलाओं के साथ हाने वाले अत्याचार व अपराधिक मामलों में त्वरित कार्रवाई की जाए। थाने पर फरियादी की समस्या सुनकर उचित कार्रवाई की जाए। रात में गश्त जरूर की जाए। इसके अलावा अपराधों व अवैध शराब तस्करी, पशु तस्करी पर पूर्ण रूप से अंकुश लगाई जाए।

बरामद पशुओं को रजिस्टर्ड पशुशाला में ही ले जाया जाए। इसमें संलिप्त अपराधियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाए। पेशेवर एंव संगठित अपराधी, अवैध खनन, पशु तस्करी, शराब तस्करी व घोर आपत्तिजनक कार्यों में लिप्त अपराधियों के विरूद्ध गुंडा एक्ट, गैंगस्टर एक्ट के तहत निरोधात्मक कार्रवाई की जाए। चोरी व नकबजनी की घटनाओं पर अंकुश लगनी चाहिए। उन्होंने स्कूल-कालेज, कोचिंग संस्थानों, भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर एंटी रेमियो टीम को कार्ययोजना तैयार कर ड्यूटी लगाने का निर्देश दिया।

ऑनलाइन एवं सोशल मीडिया पर आने वाले शिकायतों पर तत्काल कार्रवाई करने और यूपी 100 गाड़ियों की आकस्मिक चेकिंग करने का आदेश दिया। उन्होंने कहा कि अच्छे कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को पुरस्कृत करने और थाने पर सराहनीय कार्य पर फोटो लगाई जाएगी।

इस मौके पर संतोष सिंह, एएसपी प्रेमचंद, एएसपी आपरेशन वीरेंद्र यादव, सदर सीओ त्रिपुरारी पांडेय, सकलडीहा सीओ प्रदीप सिंह चंदेल के अलावा संयुक्त निदेशक अभियोजन मौजूद रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*