जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

जाम छुड़ाने में छूट रहा है चंदौली पुलिस को पसीना, CO से लेकर दारोगा तक लगे रहे दिनभर

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show चंदौली जिले के अलीनगर-थाना क्षेत्र के पचफेड़वा से जनसो तक एनएच 2 पर देर रात से ही भीषण जाम लगा हुआ है। जाम छुड़ाने में पुलिस के पसीने छूट रहे हैं। घंटों लगे भीषण जाम से जहां आमजन परेशान हो रही है, वहीं पुलिस के पास इस जाम के झाम से मुक्ति का कोई दूसरा
 
जाम छुड़ाने में छूट रहा है चंदौली पुलिस को पसीना, CO से लेकर दारोगा तक लगे रहे दिनभर

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show

चंदौली जिले के अलीनगर-थाना क्षेत्र के पचफेड़वा से जनसो तक एनएच 2 पर देर रात से ही भीषण जाम लगा हुआ है। जाम छुड़ाने में पुलिस के पसीने छूट रहे हैं। घंटों लगे भीषण जाम से जहां आमजन परेशान हो रही है, वहीं पुलिस के पास इस जाम के झाम से मुक्ति का कोई दूसरा उपाय नहीं सूझ रहा है।

जिले में बढ़ती आपराधिक घटनाओं की रोकथाम के बजाय पुलिस का ज्यादा समय जाम छुड़ाने में लग जा रहा है। हाइवे के जाम को छुड़ाने में अलीनगर एसओ संतोष सिंह, लौंदा चौकी प्रभारी एसपी शुक्ला, यातायात प्रभारी के अलावा सीओ सदर कुँवर प्रभात सिंह भी सुबह से ही मौके पर डटे रहे।

जाम छुड़ाने में छूट रहा है चंदौली पुलिस को पसीना, CO से लेकर दारोगा तक लगे रहे दिनभर

बताया जाता है नो एंट्री की वजह से आधी से ज्यादा सड़क यहां तक कि सर्विस लेन पर भी लोडेड ट्रकों की लंबी कतार लगी हुई है, जिनके कारण हाइवे पर आये दिन जाम की स्थिति बन जाती है। इसके लिए पुलिस के द्वारा बकायदा रोस्टर बनाकर ड्यूटी लगायी गयी है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*