जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

विधायक जी-DM साहब, या तो सामान हटवा दीजिए या सड़क बनवा दीजिए..!

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show चंदौली जिले के बबुरी कस्बे के पास बजहां गांव के एक पत्रकार ने सरकारी और ठेकेदारी पर होने वाले काम की तस्वीर पेश करते हुए अपनी समस्या रखी है। उसके घर में आने वाले दिनों में बेटी की शादी है और न तो काम कराया जा रहा है और न ही सामान हटाया जा रहा
 
विधायक जी-DM साहब, या तो सामान हटवा दीजिए या सड़क बनवा दीजिए..!

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show

चंदौली जिले के बबुरी कस्बे के पास बजहां गांव के एक पत्रकार ने सरकारी और ठेकेदारी पर होने वाले काम की तस्वीर पेश करते हुए अपनी समस्या रखी है। उसके घर में आने वाले दिनों में बेटी की शादी है और न तो काम कराया जा रहा है और न ही सामान हटाया जा रहा है।

अपने इसी दर्द व जनप्रतिनिधियों की उदासीनता को दर्शाते हुए अपने फेसबुक पर अपनी बात कुछ यूं लिखी है…

आमजन अपने जनप्रतिनिधियों पर विश्वास करता है कि वह उसके सुख दुख में सहायक होगा लेकिन यहां हो रहा है इसका ठीक उल्टा हमारे गांव में मेरे दरवाजे पर पिछले आठ नौ माह से सीसी रोड बनवाने के लिए गिट्टी वह बालू का ढ़ेर लगाया गया है। इसी 28 जून को मेरी बिटिया का विवाह गांव से ही होना है।इसी दरवाजे पर द्वारपूजा व जयमाल आदि का रस्म होता है। आज हो गयी 14 तारीख ,न तो सीसी रोड बना और नहीं गिट्टी व बालू हटा।ऐसे में बताये हम क्या करें,ग्रामप्रधान से लेकर ठेकेदार और अपने ब्लाक स्तरीय जनप्रतिनिधि से गुहार लगा कर थक चुका हूं। अब आपकी अदालत में मेरी अपील है आप बताते हम क्या करें।

यह फरियाद तारकेश्वर सिंह की है, जो जिले के एक वरिष्ठ पत्रकार रहे हैं और उस गांव के रहने वाले हैं, जहां से चंदौली के ब्लाक प्रमुख की कुर्सी कब्जा करने वाले दिग्गज राजनेता अपनी राजनीति करते हैं।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*