जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

समाजवादी पार्टी कार्यालय पर मनायी गयी कर्पूरी ठाकुर की पुण्यतिथि

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show चंदौली जिले के जिलाध्यक्ष सत्यनारायन राजभर की अध्यक्षता में भारत के महान स्वतंत्रता सेनानी शिक्षक राजनीतिज्ञ तथा बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जननायक कर्पूरी ठाकुर जी की पुण्यतिथि मनाई गयी व उनके तैल चित्र पर माल्यार्पण कर विनम्र श्रद्धाजंलि अर्पित की। जिलाध्यक्ष सत्यनारायन राजभर ने कहा कि कर्पूरी ठाकुर जी को जननायक के नाम से भी
 
समाजवादी पार्टी कार्यालय पर मनायी गयी कर्पूरी ठाकुर की पुण्यतिथि

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show

चंदौली जिले के जिलाध्यक्ष सत्यनारायन राजभर की अध्यक्षता में भारत के महान स्वतंत्रता सेनानी शिक्षक राजनीतिज्ञ तथा बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जननायक कर्पूरी ठाकुर जी की पुण्यतिथि मनाई गयी व उनके तैल चित्र पर माल्यार्पण कर विनम्र श्रद्धाजंलि अर्पित की।

जिलाध्यक्ष सत्यनारायन राजभर ने कहा कि कर्पूरी ठाकुर जी को जननायक के नाम से भी जाना जाता है। वे सरल और सरस हृदय के राजनेता जाने जाते थे। सामाजिक रूप से पिछड़ी सेवा भाव के महान लक्ष्य को चरितार्थ करती नाई समाज के जाति में जन्म लेने वाले इस महानायक ने राजनीति को भी जनसेवा की भावना के साथ जिया व सदा गरीबों के अधिकारों के लिए लड़ते रहे मुख्यमंत्री रहते हुए उन्होंने पिछड़ों को 27% आरक्षण दिया।

समाजवादी पार्टी कार्यालय पर मनायी गयी कर्पूरी ठाकुर की पुण्यतिथि

मुख्यमंत्री रहने के बावजूद वे रिक्शे से ही चलते थे, क्योंकि उनकी जायज खरीदने और उनका खर्च वाहन करने की अनुमति नहीं देती। ईमानदार एवं स्वच्छ छवि के लिए जाने जाते हैं।

जिला महासचिव नफ़ीस अहमद ने कहा कर्पूरी ठाकुर अपने जीवन में कई बार विधायक रहे। उनके निधन के बाद हेमवती नंदन बहुगुणा उनके गांव गये। उनकी पुश्तैनी झोपड़ी देख कर रो पड़े पर अपने लिए उन्होंने कहीं एक मकान तक नहीं बनवाया। भारत को स्वतंत्रता दिलाने के लिए अंग्रेजों से कई लड़ाइयां लड़ीं। कई बार जेल भी गए।

समाजवादी पार्टी कार्यालय पर मनायी गयी कर्पूरी ठाकुर की पुण्यतिथि

70 के दशक में पटना में विधायकों और पूर्व विधायकों के निजी आवास के लिए सरकारी दर पर जमीन मिल रहा था। दल के कुछ विधायकों ने उनसे से कहा कि आप भी अपने आवास के लिए जमीन ले लीजिए, लेकिन उन्होंने साफ मना कर दिया तब एक विधायक ने उनसे कहा कि जमीन ले लीजिए अन्यथा आप नहीं रहिएगा तो आपका बाल बच्चा कहां रहेगा तो उन्होंने जवाब दिया कि अपने गांव में रहेंगे ऐसे महान नेता के पुण्यतिथि पर हम सबको संकल्प लेना चाहिये। यही उनके लिए सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

इस मौके पर नफीस अहमद, परवेज अहमद, रामदुलारे कन्नौजिया, राम सिंह चौहान, रमेश यादव, चंद्रशेखर यादव, चंद्रभान यादव, सुदामा यादव, वीरेंद्र बिंद, अजय मौर्या, शशिकांत भारती, सुजीत कनौजिया, दिलीप पासवान, निरंजन कनौजिया, अभय गुप्ता ,नागेंद्र यादव इत्यादि लोग उपस्थित रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*