जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

नवरात्र के छठें दिन हुई मां कात्यायिनी की पूजा अर्चना

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show चंदौली जिले में देवी उपासकों का महापूर्व चैत्र नवरात्र के छठें दिन रविवार को माता के छठें स्वरूप माता कात्यायिनी की पूजा अर्चना की। भक्तों ने माता की अराधना की और कोरोना महामारी से निजात दिलाने की प्रार्थना की। कोरोना के कारण वीकेंड लॉकडाउन की वजह से देवी मंदिरों पर भक्त नहीं पहुंचे। पीडीडीयू नगर
 
नवरात्र के छठें दिन हुई मां कात्यायिनी की पूजा अर्चना

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show

चंदौली जिले में देवी उपासकों का महापूर्व चैत्र नवरात्र के छठें दिन रविवार को माता के छठें स्वरूप माता कात्यायिनी की पूजा अर्चना की। भक्तों ने माता की अराधना की और कोरोना महामारी से निजात दिलाने की प्रार्थना की। कोरोना के कारण वीकेंड लॉकडाउन की वजह से देवी मंदिरों पर भक्त नहीं पहुंचे।

पीडीडीयू नगर के कैलाशपुरी, नई बस्ती, रविनगर, जीटी रोड, शाहकुटी, न्यू महाल, काली महाल, गल्ला मंडी, एलबीएस कटरा, चतुर्भुजपुर, अलीनगर, परशुरामपुर, पथरा, पराहुपुर, लाठ नंबर एक, लाठ नंबर दो इलाकों के साथ रेलवे के आरपीएफ कॉलोनी, गया कालोनी, डीजल कॉलोनी, मानसनगर सहित अन्य कॉलोनियों में स्थित देवी मंदिरों पर रविवार की सुबह और शाम सिर्फ आरती हुई। मंदिर पर भक्त नहीं पहुंचे। घरों में स्थापित कलश में माता के छठें स्वरूप माता कात्यायिनी की पूजा अर्चना की गई।

पुरोहितों ने दुर्गा सप्तशती का पाठ किया। वहीं घर के व्रतियों ने भी दुर्गा चालीसा, विंध्यवासिनी चालीसा, दुर्गा महात्म्य आदि का पाठ कर अभीष्ट की कामना की। इस दौरान भक्तों ने कोरोना से जल्दी से मुक्ति दिलाने की प्रार्थना की। घरों में शंख, घंट की ध्वनि से माहौल भक्तिमय बना रहा।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*