जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

केशरवानी जाति की बैठक में बिरादरी के जनगणना पर तेजी लाने के लिए दिया गया बल

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show चन्दौली के तत्वावधान में केशरवानी वैश्य सभा सिकन्दरपुर में पदाधिकारियो व स्वजातीय बंधुओ के साथ बैठक का आयोजन किया गया । जिसमे प्रदेश अध्यक्ष अशोक कुमार केशरवानी तथा जिलाध्यक्ष अशोक सिद्धार्थ केशरवानी के साथ अन्य प्रदेश स्तरीय पदाधिकारी भी मौजूद रहे। स्वजातीय बैठक में अपने समाज की एकता व उत्थान पर बल देते हुए बिरादरी
 
केशरवानी जाति की बैठक में बिरादरी के जनगणना पर तेजी लाने के लिए दिया गया बल

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show

चन्दौली के तत्वावधान में केशरवानी वैश्य सभा सिकन्दरपुर में पदाधिकारियो व स्वजातीय बंधुओ के साथ बैठक का आयोजन किया गया । जिसमे प्रदेश अध्यक्ष अशोक कुमार केशरवानी तथा जिलाध्यक्ष अशोक सिद्धार्थ केशरवानी के साथ अन्य प्रदेश स्तरीय पदाधिकारी भी मौजूद रहे।

केशरवानी जाति की बैठक में बिरादरी के जनगणना पर तेजी लाने के लिए दिया गया बल

स्वजातीय बैठक में अपने समाज की एकता व उत्थान पर बल देते हुए बिरादरी की जारी जनगणना में तेजी लाने पर बल दिया गया। साथ ही दहेज रहित विवाह कराए जाने के लिए विवाह पंजीकरण के लिए बात किया गया । स्वजातीय मेधावी छात्रों में शुभम केशरी , रोहित केशरी एवं विकाश केशरी को प्रदेश अध्यक्ष ने माला पहनाकर सम्मानित किया। बैठक में जिसमें चयनित सिकन्दरपुर के सभी नवनियिक्त पदाधादिकारियों को समानित किया गया।

केशरवानी जाति की बैठक में बिरादरी के जनगणना पर तेजी लाने के लिए दिया गया बल

अध्यक्ष पद पर डा. शाम लाल केशरी, उपाध्यक्ष बन्धु दास केशरी, महामंत्री अमरनाथ केशरी, कोषाथ्यक्ष नीरज केशरी, संरक्षक शीतला प्रसाद केशरी सहित स्वजातीय बन्धुओ का सम्मान प्रदेश अध्यक्ष ने किया।

केशरवानी जाति की बैठक में बिरादरी के जनगणना पर तेजी लाने के लिए दिया गया बल

इस बैठक में मुख्य रूप से श्रीकान्त गुप्ता , प्रदीप केशरी , विनोद केशरी , हनुमान केशरी , नवीन केशरी , राम बाबू केशरी , राजेश केशरी , शीतला प्रसाद केशरी सहित कई सम्मान्नित स्वजातीय भाई उपस्थित थे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*