जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

संक्रांति के सीजन में पतंगबाजी के लिए विवंडर फाउंडेशन की अपील, करें सहयोग तो बेहतर होगा

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show विवंडर फाउंडेशन पतंगबाजी करने वाले सभी देश वासियों एवं विक्रेताओं से अपील करता है कि प्लास्टिक और सिंथेटिक धागों या ग्लास पाउडर जैसे जहरीले पदार्थ से निर्मित मांझे एवं चाइनीज़ मांझे का निर्माण,भंडारण बेचना और ख़रीदना कानूनन अपराध एवं दण्डनीय है अतः इसका उपयोग, खरीदना या बेचना ना करें। इन बातों का जरूर ध्यान रखें….
 
संक्रांति के सीजन में पतंगबाजी के लिए विवंडर फाउंडेशन की अपील, करें सहयोग तो बेहतर होगा

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show

विवंडर फाउंडेशन पतंगबाजी करने वाले सभी देश वासियों एवं विक्रेताओं से अपील करता है कि प्लास्टिक और सिंथेटिक धागों या ग्लास पाउडर जैसे जहरीले पदार्थ से निर्मित मांझे एवं चाइनीज़ मांझे का निर्माण,भंडारण बेचना और ख़रीदना कानूनन अपराध एवं दण्डनीय है अतः इसका उपयोग, खरीदना या बेचना ना करें।

इन बातों का जरूर ध्यान रखें….

आसमान में खूबसूरत एवं जीवंत पंछी भी विचरण करते हैं जो सबेरे अपने घोसलों से निकलते हैं और शाम ढलते लौटते हैं। अतः कृपया प्रातः 6 से 8 बजे एवं शाम 5 से 7 बजे पतंगबाजी ना करें और पंछियों के कलरव और परवाज का आनंद लें।

बच्चों को बड़ों की देखरेख में ही पतंगबाजी करने दें।

सड़कों, रेलवे पटरियों, असुरक्षित छतों, हाईटेंशन लाइनों के नजदीक पतंगबाजी ना करें। खतरनाक चाइनीस मंझों के संबंध में जानकारी होने पर कृपया पुलिस प्रशासन को सूचित करें या वीवंडर फाउंडेशन द्वारा जारी किया गया हेल्पलाइन नंबर पर अवश्य जानकारी दें।

अतः वीवंडर फाउंडेशन परिवार की तरफ से आप सभी से विनम्र निवेदन है की शहर में अगर कोई भी पशु, पक्षी या चिड़िया चाइनीस मांझे की चपेट में आकर घायल स्थिति में अगर किसी को दिखे आपसे निवेदन है कि आप हमें जरूर सूचित करें ताकि समय पर पहुंचकर विवंडर फाउंडेशन की टीम घायल अवस्था में पशु, पक्षियों का इलाज कर सकें।

वीवंडर फाउंडेशन हेल्पलाइन नंबर- 9648657660

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*