जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

दिव्यांगजन को बंटने वाले हैं सामान व किट्स, ऐसे भरें फॉर्म व उठाएं लाभ

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show चंदौली जिले के जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी राजबहादुर सिंह ने बताया कि जनपद चन्दौली में दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण जैसे- ट्राईसाइकिल / कान की मशीन / बैशाखी / ब्रेलकिट / व्हील चेयर / कुष्ठ किट ( कुष्ठ रोग से ग्रसित ) लाभार्थियों आदि के लिए आवेदन पत्र प्रातः 10:00 बजे से सायं 05:00 बजे तक
 
दिव्यांगजन को बंटने वाले हैं सामान व किट्स, ऐसे भरें फॉर्म व उठाएं लाभ

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show

चंदौली जिले के जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी राजबहादुर सिंह ने बताया कि जनपद चन्दौली में दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण जैसे- ट्राईसाइकिल / कान की मशीन / बैशाखी / ब्रेलकिट / व्हील चेयर / कुष्ठ किट ( कुष्ठ रोग से ग्रसित ) लाभार्थियों आदि के लिए आवेदन पत्र प्रातः 10:00 बजे से सायं 05:00 बजे तक उनके कार्यालय में जमा किये जा सकते हैं।

राजबहादुर सिंह ने कहा कि इच्छुक लाभार्थी लोगों को ट्राईसाइकिल / कानमशीन / बैशाखी / ब्रेलकिट / व्हील चेयर / कुष्ठ किट प्राप्त करने हेतु अपने साथ दिव्यांगता प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र ( तहसील दार द्वारा निर्गत ) , आधार कार्ड एवं दो फोटो जिसमें दिव्यांगता प्रदर्शित हो लाना आवश्यक है।

राजबहादुर सिंह ने कहा कि इस मौके का जनपद के सभी दिव्यांगजनों को लाभ उठाना चाहिए और अधिक से अधिक संख्या में आवेदन करके योजना का लाभ उठाएं ।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*