जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

दुर्गावती बालिका इंटर कालेज की रागिनी मिश्रा ने फहराया है परचम, माता-पिता व गुरू को श्रेय

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show जिले के टॉपरों में 10 वा स्थान (इंटरमीडिएट) छात्रा का नाम: रागिनी मिश्रा अंक प्रतिशत: 82.20% (411/500) विद्यालय: दुर्गावती बालिका इंटर कालेज इलिया माता: श्रीमती माया मिश्रा व्यवसाय: गृहणी पिता: मनोज मिश्रा जिले में दसवां स्थान टॉपर का वर्जन: जनपद मे स्थान पाने का श्रेय माता-पिता सहित शिक्षकों का है मैं आगे चलकर कुशल शिक्षक
 
दुर्गावती बालिका इंटर कालेज की रागिनी मिश्रा ने फहराया है परचम, माता-पिता व गुरू को श्रेय

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show

जिले के टॉपरों में 10 वा स्थान (इंटरमीडिएट)

छात्रा का नाम: रागिनी मिश्रा
अंक प्रतिशत: 82.20% (411/500)
विद्यालय: दुर्गावती बालिका इंटर कालेज इलिया
माता: श्रीमती माया मिश्रा
व्यवसाय: गृहणी
पिता: मनोज मिश्रा

जिले में दसवां स्थान टॉपर का वर्जन: जनपद मे स्थान पाने का श्रेय माता-पिता सहित शिक्षकों का है मैं आगे चलकर कुशल शिक्षक बनना चाहती हूं ।

माता का वर्जन: रागिनी घर पर भी लगन से पढ़ाई करती थी इसी का देन है कि वह जनपद में स्थान प्राप्त की है।

प्रधानाचार्य गीता राय ने बताया छात्रा पढ़ने में लगन शील थी इसी से जनपद में नाम रोशन किया है । उसपर गर्व है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*