जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

दो बाइक की आमने सामने टक्कर में कुंदन की मौत, आशीष व अख्तर घायल

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show चंदौली जिले के अलीनगर थाना क्षेत्र के सिरसी गांव के समीप बुधवार की रात लगभग साढ़े 10 बजे दो बाइक की आमने सामने टक्कर हो गई। हादसे में मिर्जापुर जिले के मैजिक चालक कुंदन की ट्रामा सेंटर में मौत हो गई। वहीं दो घायलों आशीष तिवारी व अख्तर अली का वाराणसी के निजी अस्पताल में
 

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show

चंदौली जिले के अलीनगर थाना क्षेत्र के सिरसी गांव के समीप बुधवार की रात लगभग साढ़े 10 बजे दो बाइक की आमने सामने टक्कर हो गई। हादसे में मिर्जापुर जिले के मैजिक चालक कुंदन की ट्रामा सेंटर में मौत हो गई। वहीं दो घायलों आशीष तिवारी व अख्तर अली का वाराणसी के निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। घटना की जानकारी होने पर परिजनों में खलबली मची रही।

बबुरी थाना क्षेत्र के पचोखर गांव के अंजनी तिवारी का 24 वर्षीय पुत्र आशीष तिवारी गांव के ही मुराद अली के 18 वर्षीय पुत्र अख्तर अली के साथ बाइक से मुगलसराय गया था। दोनों बाइक से रात लगभग साढ़े 10 बजे घर लौट रहे थे। रास्ते में सिरसी गांव के समीप मुगलसराय की ओर जा रहे मिर्जापुर जिले के जमालपुर थाना क्षेत्र के मनई गांव निवासी भिक्खू बियार का 26 वर्षीय पुत्र कुंदन बियार की बाइक से आमने सामने की टक्कर हो गई। हादसे में तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने कुंदन को ट्रामा सेंटर वाराणसी भिजवाया।

बताया जा रहा है कि कुंदन की गुरुवार की सुबह इलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं घायल आशीष व अख्तर को परिजनों ने वाराणसी के निजी अस्पताल में भर्ती कराया।

थाना प्रभारी निरीक्षक नागेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया गया है। तेज रफ्तार की वजह से दोनों बाइक की आमने-सामने टक्कर हुई थी।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*