जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

एक लाइनमैन ने बचा दी कई लोगों की जान, ऐसे होता बड़ा हादसा

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show चंदौली जिले में एक लाइनमैन की सूझबूझ से जिले में एख बड़ी घटना घटित होने से बच गयी। अगर वह अलर्ट न रहता तो सबेरे सबेरे दौड़ने वाले बच्चों की जान का खतरा हो सकता था। आजकल आए दिन कहीं न कहीं बिजली के समस्याओं से जूझना आम हो गया है। वहीं बबुरी फिडर से
 
एक लाइनमैन ने बचा दी कई लोगों की जान, ऐसे होता बड़ा हादसा

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show

चंदौली जिले में एक लाइनमैन की सूझबूझ से जिले में एख बड़ी घटना घटित होने से बच गयी। अगर वह अलर्ट न रहता तो सबेरे सबेरे दौड़ने वाले बच्चों की जान का खतरा हो सकता था।

आजकल आए दिन कहीं न कहीं बिजली के समस्याओं से जूझना आम हो गया है। वहीं बबुरी फिडर से जाने वाली 11 ग्यारह हजार हाईटेंशन तार रात करीब साढ़े दस बजे शार्ट सर्किट होकर टूट गया तथा अवागमन होने वाले मुख्य मार्ग जसुरी नहर पर टूट कर गिर देखा गया। फिर भी बिजली कि सप्लाई चालू रही।

बताया जा रहा है कि तार टूटने से आस पास के इलाकों कि बिजली का बोल्टेज लो बताने लगा, जिसकी जानकारी लाइनमैन रामलाल व अनिल कुमार को हुई वो अच्छी सूझबूझ के साथ तुरंत निकले और फाल्ट ढूढने लगे । कुछ समय बाद पता चला की जसुरी नहर मुख्य मार्ग पर तार टूट कर गिरा हुआ है ।

लाइनमैन रामलाल व अनिल कुमार वहां मौके पर पहुंचे और बताया कि जिस स्थान पर तार टूटा हुआ है, उस स्थान का तारकोल व घास पूस बहुत बुरी तरह। झुलस गई है तथा मौके पर ही पहुंच शट डाउन लेकर फाल्ट को ठीक किया तथा पुनः 11:30 बजे रात्रि को बिजली सुचारू रूप से चलवाया। अन्यथा एक बडी घटना घटती हो सकती थी ।

आपको बता दें कि यहां पर भोर से ही युवाओं का दौड़ना शुरू कर देते हैं। ऐसी हालत में बड़ी घटना हो जाती।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*