जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

Video : चंदौली में नागपंचमी के दिन कैसे अठखेलियां करता देखा गया सांप का जोड़ा

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show कहते हैं कि नागपंचमी के दिन नाग पूजा का विशेष महत्व है। माना जाता है कि सांपों के डंक से बचने के लिए हमारे धर्म ग्रंथों में नाग देवता की पूजा की जाती है। जिससे कि मानव जाति की रक्षा हो सके। सकलडीहा क्षेत्र के तेनुवट गांव में नाग पंचमी दिन सुबह ही खेत में
 
Video : चंदौली में नागपंचमी के दिन कैसे अठखेलियां करता देखा गया सांप का जोड़ा

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show

कहते हैं कि नागपंचमी के दिन नाग पूजा का विशेष महत्व है। माना जाता है कि सांपों के डंक से बचने के लिए हमारे धर्म ग्रंथों में नाग देवता की पूजा की जाती है। जिससे कि मानव जाति की रक्षा हो सके।

सकलडीहा क्षेत्र के तेनुवट गांव में नाग पंचमी दिन सुबह ही खेत में सांपों के अठखेलिया लेते हुए अलौकिक दृश्य देखने के लिए लोगों की भीड़ जुड़ गई। नाग पंचमी के दिन सांपों के दर्शन का बहुत बड़ा महत्व होता है और लोग पूजन भी करते हैं।

नागपंचमी शनिवार को अनायास सुबह ही सांपों के खेत में अठखेलियां करने की सूचना पर लोगों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई। नाग पंचमी के दिन इन सांपों को बाहर निकल कर सरेराह खेतों में एक दूसरे के साथ आलिंगन करते हुए अठखेलियां करने का दृश्य सबका मन मोह लिया। हालांकि लोगों की बढ़ते भीड़ से सांप मौका देख झाड़ियों में छिप गए।

 

अबकी बार श्रावण शुक्ल पंचमी तिथि पर 25 जुलाई को नागपंचमी का पर्व रवियोग और शिवयोग में मनाया जा रहा है। श्रावण महीने की शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि शनिवार को पड़ने से रवि योग बन रहा है। रवि योग में नागपंचमी ऋण मुक्ति और स्वास्थ्य के लिए विशेष शुभ है। नागपंचमी उत्तरा फाल्गुनी और हस्त नक्षत्र के प्रथम चरण में पड़ रही है। इस संयोग से शिव योग बन रहा है, जो नाग पूजन के लिए दुर्लभ माना गया है।

नागपंचमी को घर के मुख्य द्वार के दोनों ओर नाग का चित्र बनाकर अनंत आदि नौ नामों वाले नागों का पूजन करना चाहिए। सर्पदंश से सुरक्षित रहने के लिए नागपंचमी के दिन उनकी वामी पर दूध चढ़ाएं एवं चांदी या सोने या मिट्‌टी का नाग बनाकर हल्दी, चंदन, धूप पंचामृत, नैवेद्य आदि से नागों की पूजा करें।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*