जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

शहीद हीरा सिंह PG कालेज में M.Sc.की पढ़ाई शुरू कराए भाजपा सरकार : अंजनी सिंह

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show चंदौली जिले के धानापुर इलाके के समाजवादी चिंतक पूर्व सैनिक अंजनी सिंह ने राष्ट्रीय युवा दिवस स्वामी विवेकानंद जी की जयंती पर युवा घेरा कार्यक्रम के तहत क्षेत्रिय युवाओं छात्र छात्राओं संग शहीद हीरा सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में एमएससी कक्षा संचालन की माँग को लेकर मुखर हुए अंजनी सिंह ने कहा कि पूरे जनपद
 
शहीद हीरा सिंह PG कालेज में M.Sc.की पढ़ाई शुरू कराए भाजपा सरकार : अंजनी सिंह

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show

चंदौली जिले के धानापुर इलाके के समाजवादी चिंतक पूर्व सैनिक अंजनी सिंह ने राष्ट्रीय युवा दिवस स्वामी विवेकानंद जी की जयंती पर युवा घेरा कार्यक्रम के तहत क्षेत्रिय युवाओं छात्र छात्राओं संग शहीद हीरा सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में एमएससी कक्षा संचालन की माँग को लेकर मुखर हुए अंजनी सिंह ने कहा कि पूरे जनपद में सरकारी कालेजों में उच्च शिक्षा व्यवस्था का घोर अभाव है। वह लगातार छात्र नौजवानों के हित के लिए लड़ते आ रहे हैं।

इस संदर्भ में माननीय राज्यपाल महोदय से मिलकर जिले के भीतर सरकारी कालेजों में उच्च शिक्षा व्यवस्था के संदर्भ में चर्चा व माँग कर चुके हैं। महामहिम राज्यपाल महोदय ने काशी विद्यापीठ के कुलपति को पत्र लिखकर आदेशित भी किया हैं।

शहीद हीरा सिंह PG कालेज में M.Sc.की पढ़ाई शुरू कराए भाजपा सरकार : अंजनी सिंह

कहा कि अब जरूरत है कि प्रदेश कि भाजपा सरकार बाकी प्रक्रिया को जल्द पूरा करके धानापुर में एमएससी कक्षा संचालन कराए। भाजपा को नौजवानों छात्र छात्राओं की इस गंभीर समस्या को ईमानदारी से हल करने के लिए बहुत पहले ही आगे आना चाहिए था, लेकिन भाजपा के क्षेत्रीय प्रतिनिधियों को छात्र नौजवानों के भविष्य की कोई चिंता नहीं है। वे बस झूठ बोलकर भाजपा देश को देश के युवाओं को गुमराह करने में भरोसा रखते हैं।

भाजपा को जिले की जमीनी समस्याओं का कोई ज्ञान ही नहीं है। भाजपा जमीनी हकीकत जाने कि जनपद चंदौली में इंटर के बाद जनपद के गरीब किसान के बच्चे बेटियां पढ़ना चाह कर भी मजबूरी मे पढ़ाई छोड़ देती हैं या प्राइवेट स्कूलों में पढ़ाने के महंगे भारी बोझ तले जिले का किसान कमजोर गरीब गार्जियन दब जाता है।

अंजनी सिंह ने माँग किया कि माननीय योगी जी जिले कि इस समस्याओं को गंभीरता से लें और निराकरण करें।

इस अवसर पर रेहान खान, आतिफ खान, जिद्दी परवेज खान, सतीश सेठ, विकास यादव, चंदन यादव, विशाल गोंड, अंकित कुमार, प्रदीप मौर्या, संतोष गुप्ता, अनुराधा सिंह, प्रीति कुमारी, ऋचा सिंह, नेहा सिंह, अनुप्रिया सिंह सहित तमाम छात्र छात्राएं मौजूद रहीं।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*