जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

भूमाफियाओं ने एकबार फिर दी जिला प्रशासन को चुनौती, देर से जागे साहब लोग

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show चंदौली जिले की सदर तहसील क्षेत्र के जसुरी गांव में कलक्ट्रेट और विकास भवन के नाम दर्ज कई एकड़ जमीन पर सरकारी अफसरों की हीलाहवाली से एकबार फिर भूमाफियाओं ने कब्जा करके खेती शुरू कर दी। अनाधिकृत रूप से कब्जा करने के बाद वहां पर अरहर, चरी व धान की खेती भी शुरू कर दी।
 
भूमाफियाओं ने एकबार फिर दी जिला प्रशासन को चुनौती, देर से जागे साहब लोग

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show

चंदौली जिले की सदर तहसील क्षेत्र के जसुरी गांव में कलक्ट्रेट और विकास भवन के नाम दर्ज कई एकड़ जमीन पर सरकारी अफसरों की हीलाहवाली से एकबार फिर भूमाफियाओं ने कब्जा करके खेती शुरू कर दी। अनाधिकृत रूप से कब्जा करने के बाद वहां पर अरहर, चरी व धान की खेती भी शुरू कर दी।

कई दिन बीतने के बाद इसकी जानकारी जिले व तहसील के अफसरों को हुई तो साहब लोगों के कान खड़े हो गए और अधिकारियों में खलबली मच गई।

बताया जा रहा है कि आनन-फानन में सदर एसडीएम विजय नारायण सिंह ने शनिवार को तहसीलकर्मियों व पुलिस फोर्स के साथ मौके पर आ धमके और ट्रैक्टर से खेत को जोतने और सारी फसल को फसल को नष्ट करवाने का फरमान सुना दिया।

इसके साथ ही साथ उक्त जमीन पर खेती करने वाले पांच भूमाफियाओं के खिलाफ कोतवाली में मुकदमा दर्ज करा दिया। प्रशासन की कार्रवाई से कब्जेदारों में हड़कंप मच गया है।

आपको याद होगा कि जिला मुख्यालय से करीब एक किमी दूर जसुरी गांव में आराजी नंबर 696 और 826 में लगभग 6.149 व 3.856 हेक्टेयर भूमि डीएम चंदौली और विकास भवन के नाम खतौनी में अंकित है। हौसला बुलंद भूमाफिया बार-बार उस जमीन पर अपना कब्जा जमा कर खेती करने लगते हैं। खरीफ के सीजन में भूमाफियाओं ने लगभग 40 बीघा जमीन पर धान की रोपाई कर दिया गया था। तो तत्कालीन एसडीएम हीरालाल ने दिसंबर माह में धान की फसल को कटवाया था। कई कब्जेदारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। वहीं तहसील कर्मियों और पुलिस की देखरेख में लगभग 235 कुंतल कटी धान की बिक्री कर धनराशि तहसील कोष में जमा कराया था। इसके बाद तहसील प्रशासन शिथिल पड़ गया था।

इस पर हौसला बुलंद भूमाफिया एकबार फिर उस जमीन पर अपना कब्जा जमा लिया। जमीन पर अरहर व चरी की बोआई के अलावा धान की रोपाई कर दी।

अबकी बार एसडीएम विजय नारायण सिंह, तहसीलदार लालता प्रसाद, राजस्व निरीक्षक रविप्रकाश यादव और हल्का लेखपाल पंकज सिंह व भारी पुलिस बल के साथ जसुरी गांव में पहुंच गए। उन्होंने डीएम और विकास भवन के नाम दर्ज जमीन पर अरहर, चरी व धान की फसल को बकायदे ट्रैक्टर लगाकर नष्ट कराया। जमीन पर कब्जा करने के आरोप में बनारसी यादव, नरसिंह यादव, रामराज, मनोज व प्रमोद के विरुद्ध कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया।

मामले की जानकारी देते हुए एसडीएम ने बताया कि सरकारी जमीन पर कुछ लोगों ने कब्जा कर अनाधिकृत रूप से अरहर, चरी व धान की बोआई कर दी थी। फसल को नष्ट कराकर कब्जेदारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। जमीन पर तहसील प्रशासन की ओर से धान की रोपाई कराई जाएगी।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*