जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 21 जून को कई वर-वधू लेंगे सात फेरे

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show चंदौली जिले के शहाबगंज में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत बेटियों के हाथ पीले कराने को तैयारी शुरू हो गईं है। 21 जून शुक्रवार को राजकीय पशु चिकित्सालय परिसर में सरकारी आयोजन होगा। कर्मनाशा नदी के तट पर सुमधुर शहनाई गूंजेगी। धार्मिक रीति रिवाज के साथ वर-वधू सात फेरे लेंगे। बुधवार को बीडीओ धर्मजीत
 

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show

चंदौली जिले के शहाबगंज में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत बेटियों के हाथ पीले कराने को तैयारी शुरू हो गईं है। 21 जून शुक्रवार को राजकीय पशु चिकित्सालय परिसर में सरकारी आयोजन होगा। कर्मनाशा नदी के तट पर सुमधुर शहनाई गूंजेगी। धार्मिक रीति रिवाज के साथ वर-वधू सात फेरे लेंगे। बुधवार को बीडीओ धर्मजीत सिंह ने आयोजन को लेकर अधीनस्थों संग बैठक की। परिसर की सफाई व पंडाल का सजावट एक दिन पहले कराने के निर्देश दिए।

समाज कल्याण विभाग के साथ ब्लाक अधिकारियों ने लक्ष्य से अधिक सामूहिक विवाह कराने की रणनीति बनाई। वैसे तो योजना के तहत जिले भर में समारोह आयोजित होंगे। नगरीय निकायों में भी सामूहिक विवाह के लिए पंडाल सजेंगे। नए जोड़े अपने धर्म के रीति-रिवाजों के साथ वैवाहिक बंधन में बंधेंगे। विवाह को लेकर लाभार्थी परिवारों में उत्साह है। शासन से सामूहिक विवाह के लिए 1.59 करोड़ रुपये जिले को अवमुक्त हुआ है।

ब्लाक कार्यालय में अब तक 60 जोड़ों का पंजीकरण हो चुका है। बीडीओ ने समारोह के लिए अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी है। विवाहित जोड़ों को प्रोत्साहन स्वरूप 35 हजार का चेक दिया जाएगा। इसके अलावा बर्तन, मोबाइल, साड़ी भी भेंट किया जाएगा। एडीओ (समाज कल्याण) उपेंद्र पांडेय ने बताया समारोह के लिए तैयारी अंतिम चरण में है। लाभार्थियों का सत्यापन कराया जा रहा है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*