जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

अपनी पहली बैठक में चंदौली के अधिकारियों को भांप गए मंत्री, दी यह नसीहत

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show चन्दौली जिले में प्रभारी मंत्री ने अपनी पहली बैठक में ही अधिकारियों को संवेदनशीलता के साथ कार्य करने का फरमान सुनाया है। सरकार की मंशा के अनुरूप योजना धरातल पर दीखनी चाहिए। जनपद के प्रत्येक पात्र व गरीब व्यक्ति को इसका लाभ मिले, इसका शत-प्रतिशत पालन सुनिश्चित हो। कार्य की जमीनी हकीकत रहे, फर्जी रिपोर्टिंग
 

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show

चन्दौली जिले में प्रभारी मंत्री ने अपनी पहली बैठक में ही अधिकारियों को संवेदनशीलता के साथ कार्य करने का फरमान सुनाया है। सरकार की मंशा के अनुरूप योजना धरातल पर दीखनी चाहिए। जनपद के प्रत्येक पात्र व गरीब व्यक्ति को इसका लाभ मिले, इसका शत-प्रतिशत पालन सुनिश्चित हो। कार्य की जमीनी हकीकत रहे, फर्जी रिपोर्टिंग किसी कीमत पर न करे जनपद में अच्छे कार्य करने वाले अधिकारियों को सम्मानित किया जायेगा साथ ही लापरवाह अधिकारियों को किसी भी दशा में बख्शा नहीं जाएगा।

ऊर्जा एवं अतिरिक्त ऊर्जा, स्रोत विभाग, उ0प्र0 सरकार एवं जनपद के प्रभारी मंत्री  रमाशंकर सिंह पटेल ने कलेक्ट्रेट सभागार में अपने प्रथम बैठक में उपस्थित अधिकारियों से कहा कि गरीबों के कल्याण और उनका जीवन स्तर सुधारने के लिए केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा अनेक योजनाएं संचालित की जा रही है जिसका सफल क्रियान्वयन का सारा दारोमदार अधिकारियों पर है। अधिकारी निष्पक्षतापूर्वक योजनाओं को जन-जन तक पहुॅचाने का कार्य करें। एक टीम भावना से कार्य करते हुए सरकार की मंशा के अनुसार योजनाओं को सफलापूर्वक लागू करायें ।

बैठक की समीक्षा के दौरान सेतु निमग द्वारा ऊपरगामी सेतु निर्माण में धीमी प्रगति पर जमकर फटकार लगाते हुये कार्यशैली में सुधार लाकर दो शिफ्ट में तीव्र गति से कार्य कराने के निर्देश दिये। जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश देते हुये कहा कि स्वच्छ भारत मिशन के द्वारा निर्मित हो रहे शौचालय की क्वालिटी व मानक के अनुसार हो इसका भौतिक सत्यापन किया जायेगा यदि शिकायत मिली तो सम्बन्धित के खिलाफ कार्यवाही तय होगी। निराश्रित पशु आश्रय में किसी प्रकार की कमी न हो इसके लिए सख्त निर्देश दिये। निर्मित हो रहे प्रधानमंत्री आवास शहरी एवं ग्रामीण में किसी प्रकार की मानक में अनदेखी बर्दास्त नही की जायेगी इसका निरीक्षण जल्द ही किया जायेगा। शिकायत पायी गयी तो संबंधित के खिलाफ विभागीय कार्यवाही की जायेगी।

जनपद में वृद्धावस्था पेंशन, विधवा एवं द्विव्यांग पेंशन पात्र व्यक्ति को मिले इसमें किसी बीच-बीचैलियों द्वज्ञरा लाभार्थियों का शोषण न हो इसके लिए सख्त हिदायत सम्बधित अधिकारियों को दी। जिलाधिकारी इसकी नियमित मानिटरिंग करें। लंम्बित आवेदन पत्रों का निस्तारण समाज कल्याण विभाग द्वारा एक माह में कर दिया जाय। निर्मित हो रहे विधायक निधी द्वारा हैण्डपम्प का समय से कार्य गुणवत्ताढंग से पूर्ण कर रिपोर्ट से जिलाधिकारी को अवगत कराये। जनपद में प्रत्येक पात्र लाभार्थी का राशन कार्ड बनवाया जाय। कोटेदारों के दुकानों पर आकस्मिक छापा मारकर सत्यापन किया जाय। शत-प्रतिशत राशन का वितरण सुनिश्चित हो। जिला पूर्ति अधिकारी को सख्त निर्देश दिया कि माह में 05 से 10 कोटे की दुकानों का रेन्डम जाॅच कर रिर्पोट से अवगत कराया जाय।

मंत्री  ने अधिशासी अभियन्ता पीडब्लूडी को सख्त निर्देश दिया कि जनपद में कोई सड़कों पर गड्ढा मिला तो खैर नहीं हो सकती। इसकी रिपोर्ट मा0 मुख्यमंत्री जी को सौप दी जायेगी। मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित करते हुये कहा कि स्वास्थ्य विभाग की सबसे प्रमुख योजना आयुष्मान भारत योजना का लाभ सभी पात्र लाभार्थियों को उपलब्ध कराया जाय। इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही नही होना चाहिए।

किसान सम्मान निधी योजना वृहद स्तर पर कैम्प लगाकर छूटे हुए किसानों को भी सम्मलित कराया जाय इसकी रिपोर्ट अगले बैठक में अवगत कराया जाय। जिला कार्यक्रम अधिकारी को कम से कम 05 गाॅव गोंद लेकर गाॅव के बच्चों के जीवन स्तर को सुधार में लाया जाय। इसके साथ मा0 मंत्री जी ने समस्त अधिकारियों से अपील करते हुये कहा कि एक-एक गाॅव गोद लेकर उनके जीवन स्तर को अच्छा किया जाय इससे बड़ा कोई पुनीत कार्य नहीं है।

बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने मा0 मंत्री जी को भरोसा दिलाते हुये कहा कि जो निर्देश बैठक में सम्बन्धित अधिकारियों को दिया गया है, इसका शत-प्रतिशत पालन सुनिश्चित कर रिपोर्ट से अवगत करायेगें, ताकि अगले बैठक में जनपद स्वास्थ्य, शिक्षा, पोषण, कृषि व स्वरोजगार में जनपद का नाम लिया जाय। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी डा0 अभय कुमार श्रीवास्तव, मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला विकास अधिकारी, डीसी मनरेगा सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*