जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

अब सैयदराजा के विधायक टेल तक पानी पहुंचाने के साथ पंप कैनालों को चलाने पर दे रहे जोर

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show चंदौली जिले में सैयदराजा विधायक सुशील सिंह ने शुक्रवार को वाराणसी सिचाई विभाग के कार्यालय पर अधिकारियों से मिलकर किसानों की समस्याओं पर चर्चा किया।वही सैयदराजा विधानसभा के पम्प कैनालो को अनुरक्षण मद में प्राप्त धन से ठीक कराकर किसानों को टेल तक पानी पहुंचाने व अदसड, चारी पम्प परियोजना को समय से पूरा करने
 
अब सैयदराजा के विधायक टेल तक पानी पहुंचाने के साथ पंप कैनालों को चलाने पर दे रहे जोर

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show


चंदौली जिले में सैयदराजा विधायक सुशील सिंह ने शुक्रवार को वाराणसी सिचाई विभाग के कार्यालय पर अधिकारियों से मिलकर किसानों की समस्याओं पर चर्चा किया।वही सैयदराजा विधानसभा के पम्प कैनालो को अनुरक्षण मद में प्राप्त धन से ठीक कराकर किसानों को टेल तक पानी पहुंचाने व अदसड, चारी पम्प परियोजना को समय से पूरा करने का निर्देश दिया।


पिछले दिनों किसानों ने सैयदराजा विधायक सुशील सिंह से पम्प कैनालो से टेल तक पानी न मिलने की समस्या से अवगत कराया था।मामले को देखते हुए सैयदराजा विधायक सुशील सिंह शुक्रवार को वाराणसी के सिगरा पर सिचाई विभाग के कार्यालय पर अधिकारियों से विधानसभा के पम्प कैनालो की समस्याओं पर विस्तार पूर्वक चर्चा किया।इसमें न्यू अदसड, न्यू चारी परियोजनाओं को समय से पूर्ण कर किसानों को टेल तक पानी पहुंचाने का निर्देश दिया।वही नगवा, वीरासराय, गुरैनी आदि कैनालो के अनुरक्षण मद में प्राप्त धन का सदुप्रयोग करते हुए पूरी क्षमता चलाते हुए किसानों को टेल तक पानी देने दिशा निर्देश दिया।

वही कहा कि पम्प कैनाल में आए धन का दुरूप्रयोग होने पर सम्बंधित अधिकारी को किसी भी दशा में छोड़ा नहीं जाएगा।किसानों की समस्याओं को देखते हुए गुरैनी पम्प कैनाल के कटान को बचाने के लिए अगले वित्तीय साल में कार्य शुरू हो जाएगा।चन्द्रप्रभा प्रखंड के लेफ्ट कर्मनाशा के सीसी लाइनिंग के कार्य के साथ नरायनपुर परियोजना पर भी जल्द ही कार्य शुरू होगा।किसानों की समस्या को दूर करने का हर सम्भव प्रयास किया जाएगा।

इस मौके पर मुख्य अभियंता सोन श्यामसुंदर, मुख्य अभियंता नलकूप महेश कुमार पांडेय, एसएसओ सोन विजय कुमार, अधीक्षण अभियंता नलकूप एके गौर, एसएन शर्मा, राजेन्द्र कुमार, मनोज सिंह, प्रकाश चन्द्र, प्रदीप आदि अधिकारी रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*