जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

भरछा गाँव में गिरा मकान, नखड़ू चौहान की मौत

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show चन्दौली जिले के अलीनगर थाना क्षेत्र के भरछा का गांव में देर रात में आंधी पानी से कच्चा मकान की दीवार गिरने से एक अधेड़ की दब कर मौत हो गई। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्यवाही में जुट गई। बताते चलें कि अलीनगर थाना क्षेत्र
 
भरछा गाँव में गिरा मकान, नखड़ू चौहान की मौत

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show

चन्दौली जिले के अलीनगर थाना क्षेत्र के भरछा का गांव में देर रात में आंधी पानी से कच्चा मकान की दीवार गिरने से एक अधेड़ की दब कर मौत हो गई। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्यवाही में जुट गई।भरछा गाँव में गिरा मकान, नखड़ू चौहान की मौत

 

बताते चलें कि अलीनगर थाना क्षेत्र के भरछा गांव में देर रात आयी आंधी पानी में कच्चा घर गिरने से एक अधेडे़ की मौत हो गयी। वही उसमें बंधी दो बकरियां दबकर घायल हो गयी।

 

जानकारी के अनुसार भरछा गांव निवासी नखडू़ चौहान 47 वर्ष रविवार की रात अपने कच्चा घर में सोए हुए थे। वही पत्नी, पांच पुत्र व दो बेटियां दूसरे घर में सोई हुई थी।

रात में आयी तेज आंधी व बारिश से कच्चा घर भरभरा कर गिर गया जिसमें सो रहे नखडू़ दब गये। घर गिरने की आवाज सुनकर परिजन मौके पर पहुंच तो देखा पिता जी दबे हुए हैं। आनन फानन में परिवार के लोगों ने मलबा हटाया तब तक उनकी मौत हो गयी थी।

घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक मजदूरी करके अपने परिवार का भरणपोषण करता था। मृतक काफी गरीब है। सात बच्चों में एक की भी शादी नही हुई है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*