जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

अनुपयोगी प्लास्टिक से बनी है चंदौली जिले की यह प्रधानमंत्री सड़क, जानें इसकी और खासियत

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show अनुपयोगी प्लास्टिक की वजह से जहां पर्यावरण प्रदूषण को लेकर सरकार और आम जनता परेशान हैं ,वही इस के सदुपयोग के लिए सरकार की एक अनूठी पहल देखने को मिली है। इस पहल को उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले में परीक्षण के तौर पर सदर कोतवाली क्षेत्र के बर्थरा से लेकर नई बाजार तक 10
 

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show

अनुपयोगी प्लास्टिक की वजह से जहां पर्यावरण प्रदूषण को लेकर सरकार और आम जनता परेशान हैं ,वही इस के सदुपयोग के लिए सरकार की एक अनूठी पहल देखने को मिली है। इस पहल को उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले में परीक्षण के तौर पर सदर कोतवाली क्षेत्र के बर्थरा से लेकर नई बाजार तक 10 किलो मीटर सड़क वेस्ट प्लास्टिक के दानों के साथ तारकोल से मिलाकर बनाई गई है। यह सड़क अपने आप में एक अनूठा प्रयोग के तौर पर देखा जा रहा है।

 

इस संबंध में मुख्य विकास अधिकारी अभय कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि प्रदेश में यह पहला जिला है जहां 10 किलोमीटर लंबी सड़क अनुपयोगी प्लास्टिक से तैयार दाने को तारकोल के साथ मिक्स कर सड़क बनाई गई है। यह सड़क जहाँ अन्य सड़को से लगभग 20% कम लागत में बनी है,वही परीक्षण में मजबूत भी पाई गई है । इस सड़क के गुणवत्ता को परखने के लिए भारत एवं प्रदेश सरकार की टीमें भी जांच कर चुकी है ।

यह प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना से बनाई गई है, और आने वाले भविष्य में इसकी गुणवत्ता को देख करके अन्य सड़कों का भी निर्माण किया जाएगा । प्रदेश सरकार ने इस अनूठी पहल को लेकर, एक अभियान चलाकर अनुपयोगी प्लास्टिक को गांव गांव इकट्ठा करने का कार्यक्रम चला रही है,जिससे इस तरह की सड़कों का निर्माण किया जाएगा । इन अनुपयोगी प्लास्टिकों के चलते जहां पर्यावरण प्रदूषित होता था वही जमीन के अंदर पडने से बारिश के पानी का जल स्राव भी अंदर नहीं हो पाता था, इन सभी समस्याओं से निजात मिलेगी ।

निरीक्षण के दौरान जिला विकास अधिकारी पद्मकांत शुक्ला, जिला पंचायत राज अधिकारी उमाशंकर मिश्रा ,खंड विकास अधिकारी गुलाबचंद सुनकर, ग्राम प्राधान बथावर सहित टीम ने मौजूद रही।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*