जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

सैयदराजा बाजार की ऐतिहासिक रेलवे क्रॉसिंग को बंद करने की है योजना, बन रहा नया ROB

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show चंदौली जिले में 28 अगस्त 1942 को आजादी के आन्दोलन की यादगार धरोहर कहा जाने वाला सैयदराजा नगर के मुख्य बाजार का रेलवे फाटक अब बंद करने की तैयारी है। यहां पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों और अंग्रेजों के साथ संघर्ष हुआ था। बताया जा रहा है कि अगले वर्ष के अंत तक इस रेलवे फाटक
 
सैयदराजा बाजार की ऐतिहासिक रेलवे क्रॉसिंग को बंद करने की है योजना, बन रहा नया ROB

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show

चंदौली जिले में 28 अगस्त 1942 को आजादी के आन्दोलन की यादगार धरोहर कहा जाने वाला सैयदराजा नगर के मुख्य बाजार का रेलवे फाटक अब बंद करने की तैयारी है। यहां पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों और अंग्रेजों के साथ संघर्ष हुआ था। बताया जा रहा है कि अगले वर्ष के अंत तक इस रेलवे फाटक का अस्तित्व समाप्त हो जाएगा। साथ ही ऐतिहासिक घटनाओं का साक्षी रहा रेलवे फाटक आने वाली पीढ़ी के लिए गुजरे जमाने की बात हो जाएगा।

डीएफसीसी ने सैयदराजा नगर की इस रेलवे क्रासिंग पर आरओबी (रेलवे ओवरब्रिज) का निर्माण प्रारम्भ कर दिया है। आरओबी का निर्माण लगभग 39 करोड़ के लागत से कराया जा रहा है। रेलवे ओवरब्रिज की कुल लंबाई छह सौ मीटर होगी। जिसे 19 पिलर के सहारे बनाया जाएगा। बताया जा रहा है कि यह आरओबी यू-आकार में निर्मित किया जा रहा है। आरओबी को सैयदराजा रेलवे स्टेशन के मुख्य भवन के ऊपर से गुजारा जाएगा। इसके लिए जमीन के अधिग्रहण का कार्य पूर्ण हो चुका है। हालांकि अधिग्रहण के बावजूद अभी कुछ लोग वहीं जमे हैं।

डीएफसीसी के अधिकारियों ने बताया कि जल्द ही इसे भी खाली करा दिया जाएगा। स्टेशन के सामने नगर को जाने वाली रोड पर दो पिलर का निर्माण कार्य भी शुरू हो गया है। यह दोनों पिलर जल्द ही तैयार हो जाएंगे।
इस परियोजना के प्रोजेक्ट मैनेजर अजय सिंह ने बताया कि आरओबी के निर्माण कार्य को नवम्बर 2021 तक पूर्ण कर लिया जाएगा। नगर के बाजार को ध्यान में रखते हुए इसे रेलवे की जमीन पर ही बनाया जा रहा है। इससे ओवरब्रिज का निर्माण यू-आकार में करना पड़ रहा है। आरओबी के निर्माण के बाद रेलवे फाटक को हमेशा के लिए बंद कर दिया जाएगा। जिसके कारण बाजार में आने जाने वाले लोग उत्तरी बाजार से दक्षिण जाने के लिए आरओबी का प्रयोग कर सकेंगे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*