जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

लोहड़ी संग मनाया गया नव वर्ष का उत्सव, महिलाओं के लिए खास कार्यक्रम

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show चंदौली जिले के मुगलसराय इलाके के कैलाशपुरी स्थित एक लान मे महिला सशक्तिकरण के तहत युवा मुस्कान संस्था की ओर से नए वर्ष का उत्सव लोहड़ी संग मनाया गया। उक्त अवसर पर महिलाओं द्वारा विभिन खेल प्रतियोगिता भी रखी गयी थी जिसमे उत्साह पूर्वक युवतियों महिलाओं ने प्रतिभाग किया और इनाम की हकदार बनी,न्यू इयर
 
लोहड़ी संग मनाया गया नव वर्ष का उत्सव, महिलाओं के लिए खास कार्यक्रम

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show

चंदौली जिले के मुगलसराय इलाके के कैलाशपुरी स्थित एक लान मे महिला सशक्तिकरण के तहत युवा मुस्कान संस्था की ओर से नए वर्ष का उत्सव लोहड़ी संग मनाया गया। उक्त अवसर पर महिलाओं द्वारा विभिन खेल प्रतियोगिता भी रखी गयी थी जिसमे उत्साह पूर्वक युवतियों महिलाओं ने प्रतिभाग किया और इनाम की हकदार बनी,न्यू इयर सेलिब्रेशन वीथ लोहड़ी टशन नाम के उक्त कार्यक्रम मेम्यूजिकल चेयर,पंचुअल,बैलून गेम, पापकार्न गेम आदि प्रतियोगिता संपन्न हुयी। जिसमे पंचुअल गेम मे वीना जायसवाल प्रथम ब्यूटी किरन धवन ने दूसरा व तीसरा स्थान चिंतामणि ने हासिल किया।

बैलून में रचना प्रथम मीना द्वितीय पूजा ने तृतीय स्थान,पापकार्न प्रतियोगिता मे बीना ने प्रथम बेबी ने द्वितिय व भावना ने तृतीय व म्यूजिक चेयर मे सरिता प्रथम ब्यूटी द्वितिय व बेबी तृतीय स्थान पर रहीं।

मौके पर कार्यक्रम आयोजक सरिता ठाकुर ने कहा कि जो घरेलू महिलाएँ सिर्फ घर में रहकर चौका चूल्हे मे लगी रहती हैं, उन्हे सामाजिक सरोकारों और उनके मनोरंजन हेतु उक्त आयोजन किया जा रहा है, जिससे उनका बौद्धिक विकास हो सके।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से सरिता ठाकुर,मीना सिंह रचना बैबी,भावना,विजयलक्ष्मी,संगीता,मृदुला,मनीषा,किरण गुप्ता,गौरी, मधु,पूजा,रीता,गीता आदि सहित अन्य महिलाएँ मौजूद रहीं।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*