जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

सरकारी दफ्तरों में अब नहीं होगा प्लास्टिक व थर्माकोल का उपयोग, देखें तो करें शिकायत

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show चंदौली जिले के सरकारी दफ्तरों में अब प्लास्टिक व थर्माकोल का इस्तेमाल नहीं होगा। शासन ने इस बाबत पत्र भेजकर जिला प्रशासन को निर्देशित किया है। इसके स्थान पर कांच व स्टील के बर्तनों के इस्तेमाल की सलाह दी है। ताकि बढ़ते पर्यावरण प्रदूषण पर रोक लगाई जा सके। मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी ने
 

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show

चंदौली जिले के सरकारी दफ्तरों में अब प्लास्टिक व थर्माकोल का इस्तेमाल नहीं होगा। शासन ने इस बाबत पत्र भेजकर जिला प्रशासन को निर्देशित किया है। इसके स्थान पर कांच व स्टील के बर्तनों के इस्तेमाल की सलाह दी है। ताकि बढ़ते पर्यावरण प्रदूषण पर रोक लगाई जा सके।

मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी ने जिलाधिकारी समेत विभागाध्यक्षों को पत्र भेजकर प्लास्टिक व थर्माकोल के इस्तेमाल पर पूरी तरह से रोक लगाने के निर्देश दिए हैं। शासन का मानना है कि प्लास्टिक अपशिष्ट पर्यावरण के लिए अत्यधिक खतरनाक साबित हो रहे। प्लास्टिक को किसी भी तरह से नष्ट नहीं किया जा सकता। इसे जलाने पर निकलने वाली जहरीली गैस जीवन के लिए हानिकारक है। ऐसे में सरकारी कार्यालयों में इस पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगना चाहिए।

इसके अलावा किसी भी प्रशासनिक बैठकों, गोष्ठियों में प्लास्टिक की गिलास अथवा प्लेट आदि का कदापि प्रयोग न किया जाए। प्लास्टिक के बोतल में मिलने वाले पानी से भी परहेज करें। इसके स्थान पर कांच अथवा स्टील के बर्तन का इस्तेमाल किया जाए। शासन को उम्मीद कि अधिकारियों के व्यवहार परिवर्तन का असर आमजन पर भी दिखेगा।

सीडीओ डा. एके श्रीवास्तव ने बताया कि मुख्य सचिव की ओर से पत्र भेजकर कार्यालयों में प्लास्टिक अथवा थर्माकोल के बर्तन का इस्तेमाल न करने के निर्देश दिए गए हैं। इसका कड़ाई से पालन सुनिश्चित किया जाएगा।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*