जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

चंदौली जिले में कोरोना का कहर, 12 नए पॉजिटिव मिलने से कुल संख्या 150 के पार

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show चंदौली जिले में लगातार कोरोना मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी होती जा रही है जिस का आंकड़ा अब 153 हो चुका है तथा एक्टिव केश की संख्या 89 है जिसमें से जनपद के आज 7 लोग पुनः पॉजिटिव पाए गए हैं । बताते चलें कि जिले के कोरोना मरीजों के प्राप्त परिणाम में 12 लोगों
 
चंदौली जिले में कोरोना का कहर, 12 नए पॉजिटिव मिलने से कुल संख्या 150 के पार

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show

चंदौली जिले में लगातार कोरोना मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी होती जा रही है जिस का आंकड़ा अब 153 हो चुका है तथा एक्टिव केश की संख्या 89 है जिसमें से जनपद के आज 7 लोग पुनः पॉजिटिव पाए गए हैं ।

बताते चलें कि जिले के कोरोना मरीजों के प्राप्त परिणाम में 12 लोगों का रिर्पोट पाॅजटीव प्राप्त हुआ है। जिनमें से 3 बालिका व 4 महिलायें तथा 5 पुरूष है। ये क्रमशः 2 महाराष्ट्र, 1 दिल्ली, 1 आन्ध्रा प्रदेश, 1 हरियाणा, से आये हुए तथा  7 चन्दौली के है। ये जनपद चन्दौली में बरहनी ब्लाक के- 1, धानापुर के- 1, सकलडीहा ब्लाक के-1, शहाबगंज के -2 व नियामताबाद के- 7 एक ही परिवार से संबंधित है। इन सभी के सम्पर्क में आये अन्य व्यक्तियों की कान्टैक्ट ट्रेसिंग कर अग्रेतर कार्यवाही की जा रहीं है।

इस प्रकार जनपद चन्दौली में कोविड के कुल 153 केस जिनमें एक्टीव केस की संख्या 89 है व 63 व्यक्ति डिस्चार्ज किये जा चुके है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*