जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

ब्लाकों में न्याय पंचायत के आधार पर बन रहे काउंटर, ऐसे होगा नॉमिनेशन

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show चंदौली जिले के सकलडीहा ब्लाक में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के नामांकन के लिए न्याय पंचायत स्तर पर काउंटर बनाए जा रहे हैं। ब्लाक की कुल 13 न्याय पंचायतों के लिए 13 काउंटर बनाए जाएंगे। शुक्रवार को अवकाश होने के बाद भी चुनाव अधिकारी सुधांशु शेखर शर्मा, सहायक चुनाव अधिकारी के साथ ब्लॉक का निरीक्षण किया।
 
ब्लाकों में न्याय पंचायत के आधार पर बन रहे काउंटर, ऐसे होगा नॉमिनेशन

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show

चंदौली जिले के सकलडीहा ब्लाक में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के नामांकन के लिए न्याय पंचायत स्तर पर काउंटर बनाए जा रहे हैं। ब्लाक की कुल 13 न्याय पंचायतों के लिए 13 काउंटर बनाए जाएंगे। शुक्रवार को अवकाश होने के बाद भी चुनाव अधिकारी सुधांशु शेखर शर्मा, सहायक चुनाव अधिकारी के साथ ब्लॉक का निरीक्षण किया।

इस दौरान चुनाव के संदर्भ में आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया। मौके पर उम्मीदवारों की सुविधा के लिये चुनाव के लिये लगने वाले जरूरी अभिलेखों की सूची चस्पा कराया। जनपद में तीसरे चरण में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव होना है। ऐसे में जिला प्रशासन की ओर से चुनावी तैयारी शुरू हो गया है। चुनाव अधिकारी सुधांशु शेखर शर्मा सहायक चुनाव अधिकारी के साथ ब्लॉक का निरीक्षण किया।

इस दौरान सुधांशु शेखर शर्मा ने ब्लॉक में तेरह न्याय पंचायत के अलग- अलग न्याय पंचायत स्तर पर काउंटर लगाने का निर्देश दिया। इसके साथ उम्मीदवारों की सुविधा के लिये लगने वाले जरूरी अभिलेखों की सूची चस्पा कराया। नामांकन फार्म का वितरण शुरू कराने के बारे में भी जानकारी दी। इसके साथ ही पिछड़ी और सुरक्षित सीट के उम्मीदवार ग्राम प्रधान, बीडीसी और ग्राम सदस्यों के लिये जाति प्रमाण पत्र, नोड्यूज ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत और जिला पंचायत का लेना अनिवार्य बताया।

उन्होंने कहा कि प्रधान और बीडीसी उम्मीदवारों को हलफनामा और ग्राम सदस्यों के लिए घोषणा पत्र भरने की जानकारी दी। जमानत राशि के लिये बैंकों में मोहर लगी फार्म के साथ जमानत राशि जमाकर के ट्रेजरी की रसीद नामांकन फार्म के साथ जमा करना अनिवार्य बताया। इसके साथ ही बताया कि 13 और 15 अप्रैल को नामांकन कराया जाएगा। अंत में जिला पंचायत, क्षेत्र पंचायत और ग्राम पंचायत के नोड्यूज ब्लॉक स्तर पर उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया।

इस मौके पर सहायक चुनाव अधिकारी पंकज कुमार, संजीव सिंह, एडीओ पंचायत राजेश सिंह, एडीओ कोआपरेटिव अभिषेक सिंह, पवन दूबे रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*