जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

गोदाम में छापेमारी से नकली सीमेंट बनाने के धंधे का भंडाफोड़, एक गिरफ्तार

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show चंदौली जिले के अलीनगर थाना के हथेरवा गांव के समीप सोमवार को एक गोदाम में छापेमारी कर पुलिस ने नकली सीमेंट बनाने के धंधे का भंडाफोड़ किया। सीओ सदर त्रिपुरारी पांडेय के नेतृत्व में हुई छापेमारी में करीब 325 बोरी सीमेंट व बड़े पैमाने पर नामचीन सीमेंट कम्पनियों के खाली बोरियों को भी पुलिस ने
 

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show

चंदौली जिले के अलीनगर थाना के हथेरवा गांव के समीप सोमवार को एक गोदाम में छापेमारी कर पुलिस ने नकली सीमेंट बनाने के धंधे का भंडाफोड़ किया। सीओ सदर त्रिपुरारी पांडेय के नेतृत्व में हुई छापेमारी में करीब 325 बोरी सीमेंट व बड़े पैमाने पर नामचीन सीमेंट कम्पनियों के खाली बोरियों को भी पुलिस ने जब्त किया। पुलिस ने एक आरोपित को मौके से हिरासत में भी ले लिया।

पुलिस को लगातार शिकायत मिल रही थी कि हथेरवा गांव के उक्त जगह पर नकली सीमेंट बनाने का गोरख धंधा किया जा रहा है। सूचना पर सीओ सदर व अलीनगर थाना प्रभारी निरीक्षक नागेंद्र प्रताप सिंह ने पुलिस टीम के साथ उक्त गोदाम पर छापेमारी की। इससे गोदाम में काम कर रहे लोगों में खलबली मच गई।

बताया जा रहा है कि कुछ लोग मौके से फरार हो गए। जबकि पुलिस ने एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। गोदाम से 325 बोरी सीमेंट मिली। गोदाम में कई नामी गिरामी कम्पनियों के नाम पर छपी बोरियों में नकली सीमेंट भरी जा रही थी।

सीओ सदर ने बताया कि गोदाम में नकली सीमेंट को नामचीन कंपनियों की बोरियों में भरने का काम किया जा रहा था। एक आरोपित को हिरासत में लेकर मामले की जांच की जा रही है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*