जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

वीडियो : लतीफ शाह के पास नहर में गिरी कार, एक की मौत, पांच बचाए गए

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show चंदौली जिले के चकिया कोतवाली के लतीफशाह इलाके में असंतुलित होकर कार नहर में जा गिरी, जिसमें एक की मौत हो गयी जबकि रेस्क्यू करके पांच लोगों को सही सलामत तरीके से निकाल लिया गया है। बताया जा रहा है कि एक की कार में फंसने से मौत हो गयी है, जबकि पांच लोगों को
 

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show

चंदौली जिले के चकिया कोतवाली के लतीफशाह इलाके में असंतुलित होकर कार नहर में जा गिरी, जिसमें एक की मौत हो गयी जबकि रेस्क्यू करके पांच लोगों को सही सलामत तरीके से निकाल लिया गया है।

बताया जा रहा है कि एक की कार में फंसने से मौत हो गयी है, जबकि पांच लोगों को पुलिस व ग्रामीणों की मदद से घण्टों तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर बचा लिया गया है।

चकिया कोतवाली क्षेत्र के लतीफशाह-चकिया रोड पर निबिया ढलान के पास एक स्विफ्ट डिजायर कार अनियंत्रित होकर नहर में जा समाई। सूचना के मुताबिक गाड़ी में कुल पांच लोग सवार थे। जिन्हें स्थानीय लोगों ने निकालना शुरू कर पुलिस को सूचना दी। सूचना के बाद मौके पर पहुंचे कोतवाल संतोष राय सहित अन्य पुलिसकर्मी ने पांच लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। वहीं एक व्यक्ति अंदर फंसा रह गया। 1 घंटे बाद कड़ी मशक्कत के बाद युवक को बाहर निकाला गया।

सूचना के मुताबिक लगातार हो रही बारिश के बाद लतीफशाह बीयर से लगभग 3.5 फीट पानी छोड़ा गया है। जिसके बाद वहां क्षेत्रीय लोगों सहित सैलानियों की आमद बढ़ने लगी है। मुग़लसराय नई बस्ती से छह दोस्तों का समूह घूमने के लिए लतीफशाह आये हुए थे। जहां पर लतीफशाह-चकिया मार्ग पर उनकी गाड़ी अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरी ।

सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने गाड़ी से शाकिर अंसार, एजाज, अमीर, बिलाई, चालक सादिक को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। वहीं अनवर उसमें फंसा हुआ था । लोगों ने बताया कि वह करीब एक घंटे से उसमें फंसे होने के कारण अनवर (27 साल) की सीट बेल्ट लगाने के कारण फंसने से मौत हो गयी।

मौके पर कोतवाल संतोय राय, वरिष्ठ उपनिरीक्षक राणा यादव, चौकी इंजार्च शिवबाबू यादव व उपनिरीक्षक कपिलदेव यादव सहित अन्य पुलिस कर्मी मौके पर मौजूद रही व भारी संख्या में लोगों की भीड़ मौजदू रहे। पुलिस शव को कब्जे लेकर आगे की कार्यवाही जुट गई।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*