जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

पपौरा बाजार में अपराधियों ने असलहे से ग्राहक को मारी गोली, शराब की दुकान में लूट

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show चंदौली जिले के बलुआ थाना के पपौरा बाजार में अंजाम से बेखौफ अपराधियों ने असलहे से ग्राहक को गोली मारकर घायल कर दिया है और ठंडी बीयर की दुकान में लूट भी की है। बलुआ थाना क्षेत्र के पपौरा गांव में रविवार की शाम लगभग साढ़े 6 बजे नकाबपोश तीन बदमाशों ने शराब की दुकानों
 

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show

चंदौली जिले के बलुआ थाना के पपौरा बाजार में अंजाम से बेखौफ अपराधियों ने असलहे से ग्राहक को गोली मारकर घायल कर दिया है और  ठंडी बीयर की दुकान में लूट भी की है।

बलुआ थाना क्षेत्र के पपौरा गांव में रविवार की शाम लगभग साढ़े 6 बजे नकाबपोश तीन बदमाशों ने शराब की दुकानों पर कई राउंड हवाई फायरिंग कर लूट की घटना को अंजाम दिया। बदमाशों की हवाई फायरिंग से महदेवा गांव का बबलू यादव जख्मी हो गया। उसे गंभीरावस्था में ट्रामा सेंटर भर्ती कराया गया है। लगभग 35 हजार रुपये नकदी लूटकर बदमाश भाग निकले। घटना की जानकारी होने पर एससी व एएसपी समेत आधा दर्जन थाने की पुलिस फोर्स पहुंच गई। सरेशाम लूट की वारदात से ग्रामीणों में दशहत व्याप्त है।

 

पपौरा गांव में एक कटरे में राधामोहन सिंह की देसी शराब, अरविंद यादव की अंग्रेजी शराब व मीना सिंह की बियर की दुकान है। बाइक सवार तीन बदमाश रविवार की शाम लगभग साढ़े 6 बजे शराब की दुकान पर पहुंचे। बदमाश मुंह में गमछा बांधे व हेलमेट लगाए रहे। तीनों बदमाशों ने तमंचा लहराते हुए कई राउंड हवाई फायरिंग की। इससे ग्राहकों व आस-पास के दुकानदार भाग खड़े हुए। इसी बीच एक गोली शराब खरीदने पहुंचे महदेवा गांव के 28 वर्षीय उधम सिंह बबलू के सीने में लग गई। आनन-फानन में बबलू को सीएचसी सकलडीहा ले जाया गया। जहां हालत चिंताजनक देख डॉक्टरों ने ट्रामा सेंटर वाराणसी रेफर कर दिया।

इधर, बदमाशों ने सेल्समैन सुभाष यादव, छोटेलाल यादव व सुभाष को मारपीट कर चोटिल करने के बाद लूटपाट की। देशी शराब की दुकान से 8200 रुपये, अंग्रेजी शराब की दुकान से 20 हजार रुपये व दो हॉफ शीशी और बियर की दुकान से 6500 रुपये व एक पेटी केन लूटकर फरार हो गए।

घटना की जानकारी होने पर एसपी हेमंत कुटियाल, एएसपी प्रेमचंद, सीओ सकलडीहा प्रदीप सिंह चंदेल, बलुआ थानाध्यक्ष अतुल नारायण सिंह, मुगलसराय कोतवाल शिवानंद मिश्रा, अलीनगर प्रभारी बृजेशचंद्र, सकलडीहा कोतवाल सत्येंद्र यादव मयफोर्स पहुंच गए। पुलिस ने सेल्समैनों व आसपास के दुकानों से पूछताछ की। जगह-जगह वाहन चेकिंग भी चलाया गया, लेकिन बदमाश हाथ नहीं लगे। एसपी हेमंत कुटियाल ने बताया कि बदमाशों की धरपकड़ के लिए पुलिस को निर्देश दिया गया है। जल्द ही बदमाशों की पहचान कर गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*