चंदौली जिले के मुगलसराय रेल मंडल में 15 अगस्त को देखते हुए आरपीएफ आपरेशन नंबर प्लेट अभियान चला रही है। मुगलसराय रेल मंडल के गया, सासाराम, डेहरी आदि स्टेशन परिसर में बिना नंबर व लंबे समय से खड़े वाहनों को सीजकर कार्रवाई की जा रही है। पीडीडीयू स्टेशन परिसर में चौथे दिन सोमवार को भी अभियान जारी है। इससे वाहन चालकों में हड़कंप मचा है।
वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त आशीष मिश्रा के निर्देश पर मुगलसराय रेल मंडल के लगभग सभी स्टेशनों पर आपरेशन नंबर प्लेट अभियान चलाया जा रहा है। इसके मद्देनजर 15 अगस्त तक लागातर अभियान चलाए जाने का सुरक्षा कर्मियों को निर्देश दिया गया है। पीडीडीयू स्टेशन परिसर में अब तक छह बाइक जब्त की गई। इससे 1600 रुपये जुर्माना वसूल किया गया। वहीं 14 वाहन पकड़कर जीआरपी के सुपुर्द कर दिया गया।
इस दौरान 27 वाहन गया स्टेशन परिसर में पकड़ा गया। इसमें 26 बाइक व एक चारपाहिया वाहन शामिल है। आरपीएफ कमानडेंट आशीष मिश्रा ने बताया कि 15 अगस्त तक अभियान जारी रहेगा।