जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

नो इंट्री में भारी वाहनों का संचालन दुर्घटना को दे रहा है, दावत

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show चंदौली कमालपुर कस्बे में उस समय तफरी मच गई ।जब ट्रक के धक्के से कपड़ा व्यवसायी प्रदीप अग्रहरि उम्र 42 को घायल होगया . जमानिया की ओर से रही ट्रक up 61 at 0296 ने धक्का मार दिया जिससे घायल व्यापारी सड़क पर गिरकर छटपटाने लगा वही चालक ट्रक लेकर भागने लगा। ग्रामीणों ने
 

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show

चंदौली कमालपुर कस्बे में उस समय तफरी मच गई ।जब ट्रक के धक्के से कपड़ा व्यवसायी प्रदीप अग्रहरि उम्र 42 को घायल होगया . जमानिया की ओर से रही ट्रक up 61 at 0296 ने धक्का मार दिया जिससे घायल व्यापारी सड़क पर गिरकर छटपटाने लगा वही चालक ट्रक लेकर भागने लगा।

 

ग्रामीणों ने पीछा करके इनायतपुर गांव से ट्रक को चालक सहित पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया व घायल व्यापारी का स्थानीय कस्बा स्थित एक निजी चिकित्सालय में इलाज कराया गया।ट्रक के धक्के लगने से कस्बा के व्यापारी उग्र हो गए ट्रको को रोककर आंदोलन करने लगे जिससे बाजार में वाहनों का लंबा जाम लग गया।

 

जिससे सबुह स्कूल जाने वाले छात्रों को परेशानी का सामना करना पड़ा।चौकी प्रभारी मनोज पांडेय ने ट्रक मालिक को बुलाकर घायल व्यापारी को इलाज के लिये मदद कराकर जाम को समाप्त करवाया।

 

वही व्यापारियों ने मांग किया कि ट्रको को सुबह 6 तक रोक दिया जाय ।जिससे घटना न हो सके।सुबह लोग सड़क पर मार्निग वाक भी करते है।जिससे अक्सर दुर्घटना हो जाती है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*