जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

ओवरलोड ट्रकों के आवागमन से लग रहा है जाम, जनता हो रही परेशान, सो रहे जिले के सारे ‘श्रीमान’

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show चंदौली जिले में जिला प्रशासन की लापरवाही व सुस्ती अब राहगिरों को भारी परेशानी का सबब बनती जा रही है। सैदपुर चन्दौली वाया सकलडीहा चहनियां मुख्य सड़क पर मारूफपुर चौराहा के दक्षिण मझिलेपुर गांव के सामने आये दिन ओवर लोड ट्रकों व बोगा ट्राली युक्त ट्रैक्टरों के धंसने से दस दस किमी तक लम्बा जाम
 
ओवरलोड ट्रकों के आवागमन से लग रहा है जाम, जनता हो रही परेशान, सो रहे जिले के सारे ‘श्रीमान’

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show

चंदौली जिले में जिला प्रशासन की लापरवाही व सुस्ती अब राहगिरों को भारी परेशानी का सबब बनती जा रही है। सैदपुर चन्दौली वाया सकलडीहा चहनियां मुख्य सड़क पर मारूफपुर चौराहा के दक्षिण मझिलेपुर गांव के सामने आये दिन ओवर लोड ट्रकों व बोगा ट्राली युक्त ट्रैक्टरों के धंसने से दस दस किमी तक लम्बा जाम लग जा रहा है जिससे राहगिरों सहित आम नागरिक कराह उठे हैं।

सैदपुर चन्दौली वाया सकलडीहा चहनियां मुख्य सड़क की जर्जर स्थिति किसी से छिपी नही है। सड़क पर गढ्ढा है कि गढ्ढे में सड़क है इसका तो पता ही नहीं चलता है। ऊपर से जिला प्रशासन की लापरवाही व सुस्ती से ओवर लोडट्रकों व मोरम बालू लदे बोगा ट्राली युक्त ट्रैक्टरों का परिचालन धड़ल्ले से हो रहा है। जिससे सड़क पर इतना ज्यादा मिट्टी धुल उड़ती है कि सड़क किनारे दुकानदारों व आम जनता को भारी फजीहत झेलनी पड़ रही है।

वहीं ओवर लोडे वाहनों के दबाव से मारूफपुर चौराहा के दक्षिण तरफ मझिलेपुर गांव के सामने आये दिन सड़क धंसने से उसमें ओवर लोड ट्रकें व बोगा ट्राली युक्त ट्रैक्टर फंस जा रहे हैं। जिससे दोनों तरफ गाड़ियों की दस दस किमी लम्बी लाईनें लग जा रही है।

ओवरलोड ट्रकों के आवागमन से लग रहा है जाम, जनता हो रही परेशान, सो रहे जिले के सारे ‘श्रीमान’

वहीं सुत्रो की माने तो ओभरलोड ट्रकों पर रोक होने के बावजूद प्रशासन के मिलीभगत से ट्रको का संचालन बिना व्यवधान के संचालित हो रहा है । इसके लिये बाकायदा निर्धारित राशि लेकर छोड़ दी जाती है । इस कार्य मे चौराहे से लेकर चौकी तक का मिलीभगत है । वही लगातार इस तरह की शिकायत के बावजूद जनता परेशान है।

जाम लगने से आम नागरिक सहित छात्र, मरीज, व्यापारी सबको भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। किन्तु इन सबके बावजूद जिला प्रशासन की कुम्भकर्णी नींद टुटने का नाम ही नहीं ले रही है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*