जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

मिनी चंदासी बना अलीनगर सकलडीहा रोड, धूलों के गुब्बार से लोगों का जीना हुआ दुश्वार

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show चंदौली जिले के अलीनगर सकलडीहा मुख्य मार्ग को जोड़ने वाला सड़क इस समय बदहाली का आंसू बहा रहा है। जगह-जगह गड्ढे में तब्दील सड़क पर आए दिन दुर्घटनाएं हो रही है। सड़क खराब होने से राहगीरों व क्षेत्रीय लोगों में काफी नाराजगी बढ़ने लगी है। अलीनगर सकलडीहा मार्ग पिछले वर्ष लगभग 19 करोड़ रुपए लागत
 
मिनी चंदासी बना अलीनगर सकलडीहा रोड, धूलों के गुब्बार से लोगों का जीना हुआ दुश्वार

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show

चंदौली जिले के अलीनगर सकलडीहा मुख्य मार्ग को जोड़ने वाला सड़क इस समय बदहाली का आंसू बहा रहा है। जगह-जगह गड्ढे में तब्दील सड़क पर आए दिन दुर्घटनाएं हो रही है। सड़क खराब होने से राहगीरों व क्षेत्रीय लोगों में काफी नाराजगी बढ़ने लगी है। अलीनगर सकलडीहा मार्ग पिछले वर्ष लगभग 19 करोड़ रुपए लागत से पीडब्ल्यूडी ने मरम्मत कराया था। मगर ओवरलोडिंग ट्रकों के दौड़ने से चंद महीनों में ही जगह-जगह सड़क धसने और उखड़ने के साथ-साथ बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं।

पीडीडीयू नगर से सकलडीहा, गाजीपुर, धीना, कमालपुर, धानापुर, चहानियां, चंदौली, वाराणसी सहित कई क्षेत्रों को जोड़ने वाला मुख्य मार्ग है। सड़क की हालत इस समय इस कदर हो गई है। की सैकड़ों ओवरलोडिंग ट्रके फराटे भर रही हैं और कभी-कभी तो लंबी लंबी दोनों तरफ से जाम लग जाता है आने जाने वाले लोगों को भारी दिक्कत का सामना करना पड़ता है।

अलीनगर सकलडीहा मोड़ इस समय एक से दो फीट तक गड्ढे हो गए हैं जिसमें ओवर लोडिंग गाड़ियां आए दिन बुरी तरह से फंस जाती हैं और पलटते पलटते बच जाती हैं। वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि इस समय सकलडीहा रोड मिनी चंधासी बना हुआ है। मिनी चंदासी बना अलीनगर सकलडीहा रोड, धूलों के गुब्बार से लोगों का जीना हुआ दुश्वारओवरलोडिंग ट्रको के आने जाने से इतना ज्यादा धूल उड़ रहा है कि हम लोगों का जीना दुश्वार हो गया है और कुछ तो बच्चे तथा बुजुर्ग हैं जिनको श्वास लेने में दिक्कत महसूस हो रही है। ओवरलोडिंग ट्रकें जब चलती है तो रात हो या दिन धुल का गुब्बार जैसा बना रहता है।

इसलिए स्थानीय लोगों ने जिलाधिकारी से ध्यान आकृष्ट कराते हुए मांग है की इस रोड से ओवरलोडिंग ट्रकों के आवागमन पर रोका लगाया जाए।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*