जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

भेड़ के बच्चे को बचाने के चक्कर में नदी में कूदा, चली गई गड़ेरिये की जान

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show चंदौली जिले के सैयदराजा थाना क्षेत्र के नरहन गांव के समीप भेड़ को बचाने में उसका मालिक कर्मनाशा नदी में डूब गया। कर्मनाशा नदी पुल पार करते समय एक भेड़ का बच्चा नदी में कूद गया था। उसी को बचाने के चक्कर मेें हादसा हुआ। चंदौली जिले से सटे बिहार चैनपुर औखरा गांव निवासी परषोतिम
 

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show

चंदौली जिले के सैयदराजा थाना क्षेत्र के नरहन गांव के समीप भेड़ को बचाने में उसका मालिक कर्मनाशा नदी में डूब गया। कर्मनाशा नदी पुल पार करते समय एक भेड़ का बच्चा नदी में कूद गया था। उसी को बचाने के चक्कर मेें हादसा हुआ।

चंदौली जिले से सटे बिहार चैनपुर औखरा गांव निवासी परषोतिम पाल, अपने भाई सुदर्शन व गांव के ही अन्य लोगों के साथ लगभग चार सौ भेड़ों को लेकर पैदल ही बनारस जा रहा था। रास्ते में सैयदराजा थाना क्षेत्र के नरहन गांव के समीप भेड़ों को लेकर परिषोतिम कर्मनाशा नदी पुल पार कर रहा था। इसी दौरान एक भेड़ का बच्चा नदी में कूद गया। भेड़ के बच्चे को बचाने लिए परषोतिम भी नदी में कूद गया।

देखते ही देखते वह गहरे पानी में चला गया। भेड़ का बच्चा तो बाहर निकल गया, लेकिन परषोतिम नदी में डूब गया। सूचना पर चौकी प्रभारी विपिन सिंह पहुंचे और गांव के मल्लाहों से परषोतिम की खोजबीन शुरू कराई। मल्लाहों ने जब तक उसे नदी से निकाला उसकी मौत हो चुकी थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*