जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

पंडित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा को स्थल तक पहुंचाने की कवायद जारी, ये हैं मुश्किलें

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show चंदौली जिले में लगने वाली पंडित दीनदयाल उपाध्याय की विशालकाय प्रतिमा सोमवार को दूसरे दिन भी पड़ाव चौराहे पर नहीं पहुंच सकी। राजस्थान के जयपुर से 23 खंड में ट्रेलर पर लगी प्रतिमा 15 दिन में कटेसर पहुंची। हालांकि पड़ाव-रामनगर मार्ग पर रेलवे की सकरी पुलिया की वजह से प्रतिमा को कटेसर के समीप भूसा
 

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show

चंदौली जिले में लगने वाली पंडित दीनदयाल उपाध्याय की विशालकाय प्रतिमा सोमवार को दूसरे दिन भी पड़ाव चौराहे पर नहीं पहुंच सकी। राजस्थान के जयपुर से 23 खंड में ट्रेलर पर लगी प्रतिमा 15 दिन में कटेसर पहुंची। हालांकि पड़ाव-रामनगर मार्ग पर रेलवे की सकरी पुलिया की वजह से प्रतिमा को कटेसर के समीप भूसा मंडी परिसर में सुरक्षित रखा गया है।

शिल्पीकार राजेश भंडारी, वीडीए के अधिकारी व पुलिस सोमवार को पूरे दिन प्रतिमा ले जाने के मार्ग पर चर्चा करते दिखे। अब प्रतिमा को रेलवे पुलिया के 25 मीटर पहले चौरहट चौमुहानी से चौरहट, भोजपुर होते हुए डोमरी गांव के सामने रेलवे की खाली जमीन से रेलवे पटरी के किनारे से होते हुए सूजाबाद के रास्ते प्रस्तावित पंडित दीनदयाल उपाध्याय संग्रहालय पहुंचेगी।

प्रदेश सरकार की ओर से पड़ाव चौराहे के समीप गन्ना संस्थान परिसर में 76 करोड़ रुपये की लागत से पंडित दीनदयाल उपाध्याय संग्राहालय व उद्यान का निर्माण कराया जा रहा है। परिसर के कुंड में पंडित दीनदयाल उपाध्याय की 63 फीट ऊंची विशालकाय प्रतिमा लगाने का प्रस्ताव है। जयपुर में 6 करोड़ 21 लाख रुपये की लागत से पंचतत्व की प्रतिमा तैयार की गई। शिल्पीकार राजेश भंडारी की देखरेख में 13 जुलाई को जयपुर से प्रतिमा 23 खंड में ट्रेलर पर लादकर रवाना हुआ। लगभग 15 दिन में शनिवार की शाम प्रतिमा रामनगर टेंगड़ा मोड पहुंच चुकी थी।

हालांकि ट्रैफिक, बिजली तार व क्षतिग्रस्त मार्ग की वजह से 8 किमी दूरी आठ घंटे में तय कर रविवार की शाम प्रतिमा कटेसर पहुंची। शिल्पीकार राजेश भंडारी ने बताया कि अब मंगलवार की सुबह नये रूट से निर्माणाधीन संग्राहालय पर प्रतिमा ले जाएगी। इसके लिए वीडीए, जिला प्रशासन व पुलिस के साथ बैठक कर सहमति बन चुकी है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*