जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

नौगढ़ में राम मंदिर के शिलान्यास के मद्देनजर शांति कमेटी की बैठक में दिए गए निर्देश

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show चंदौली जिले में अयोध्या में श्री राम जन्म भूमि पर मंदिर निर्माण का शिलान्यास होने की पूर्व तिथि पर मंगलवार को पुलिस अधीक्षक हेमंत कुटियाल के निर्देश पर स्थानीय थाना परिसर में शांति समिति की बैठक पुलिस उपाधीक्षक आपरेशन नीरज सिंह पटेल की अध्यक्षता मे आयोजित हुयी, जिसमें उन्होने बताया कि सभी धर्मों का सम्मान
 
नौगढ़ में राम मंदिर के शिलान्यास के मद्देनजर शांति कमेटी की बैठक में दिए गए निर्देश

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show

चंदौली जिले में अयोध्या में श्री राम जन्म भूमि पर मंदिर निर्माण का शिलान्यास होने की पूर्व तिथि पर मंगलवार को पुलिस अधीक्षक हेमंत कुटियाल के निर्देश पर स्थानीय थाना परिसर में शांति समिति की बैठक पुलिस उपाधीक्षक आपरेशन नीरज सिंह पटेल की अध्यक्षता मे आयोजित हुयी, जिसमें उन्होने बताया कि सभी धर्मों का सम्मान करना चाहिए। धर्मावलंबी अपने अपने मजहब के अनुरूप पूजा पाठ, इबादत, नमाज, प्रार्थना अपने अपने घरों में ही रह करके करें।

उन्होंने कहा कि विचार अच्छे होने पर विकट से विकट परिस्थियां भी सहजता से बैकफुट पर आ जाती हैं।

विकास क्षेत्र व गांव कस्बा के लिए शांति का माहौल होना चाहिए। जिसमें जनता व पुलिस के बीच कायम सामंजस्य का ही देन है कि क्षेत्र में अपराध शून्यता की ओर है। जिसे कायम रखना हम सभी का दायित्व है।

आय अर्जन के लिए कोई भी काम छोटा या बड़ा नहीं होता है। जिसमे प्रगति कर्ता के कर्म व विचार पर निर्भर करता है। समाज का निर्माण किसी एक जाति वर्ग विशेष से नहीं बल्कि नागरिकों का समावेश होता है। इसलिए समाज हित सर्वोपरि है। इसलिए लोग बाग किसी भी बहकावे में आकर भ्रमित न होंवे। राष्ट्र व समाज की मुख्य धारा में रहकर शासन प्रशासन के दिशानिर्देशों का अनुपालन करें।

इस मौके पर भाजपा महामंत्री कल्लू प्रसाद जायसवाल, राष्ट्रवादी युवा वाहिनी के ब्लाक अध्यक्ष अजय कुमार, ग्राम प्रधान लालबरत कन्नौजिया, सत्यानन्द तिवारी एडवोकेट, रियाजूद्दीन, मालिक गोड़, पिंटू केशरी, मनोज सहित काफी संख्या में ब्यापारी व संभ्रान्त नागरिक व जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*