जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

सरकारी हैंडपंप की बोरिंग में समरसेबल डाले जाने से ग्रामीणों में आक्रोश

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show चंदौली जिले के नौगढ़ स्थानीय क्षेत्र के तेंदुआ गांव में एक सरकारी हैंडपंप की बोरिंग में गांव के ही एक व्यक्ति द्वारा अपना निजी समरसेबल डालकर चलाने से जहां ग्रामीणों को पानी लेने में दिक्कत हो रही है वहीं लोगों में असंतोष बढ़ता दिख रहा है। बताया गया कि काफी दिनों से उक्त व्यक्ति सरकारी
 
सरकारी हैंडपंप की बोरिंग में समरसेबल डाले जाने से ग्रामीणों में आक्रोश

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show

चंदौली जिले के नौगढ़ स्थानीय क्षेत्र के तेंदुआ गांव में एक सरकारी हैंडपंप की बोरिंग में गांव के ही एक व्यक्ति द्वारा अपना निजी समरसेबल डालकर चलाने से जहां ग्रामीणों को पानी लेने में दिक्कत हो रही है वहीं लोगों में असंतोष बढ़ता दिख रहा है।

बताया गया कि काफी दिनों से उक्त व्यक्ति सरकारी हैंडपंप की बोरिंग में समरसेबल डालकर अपना निजी कार्य कर रहा है, जिससे आम लोगों को पानी लेने में काफी कठिनाई हो रही है। गर्मी के दिनों में पठारी क्षेत्रों में जहां पानी के लिए लोगों को दर-दर भटकना पड़ रहा है वहीं इस व्यक्ति के नाजायज हरकत से ग्रामीण आक्रोशित चल रहे हैं।

सरकार जगह जगह हैंडपंपों को पानी की उपलब्धता के लिए जहां रिबोर करा रही है वहीं पानी की ऐसी किल्लत के बावजूद सरकारी चीजों को नाजायज तरीके से अधिग्रहण कर अपने निजी स्वार्थ के लिए प्रयोग में लाना यह कहीं से भी न्यायोचित नहीं है।

ग्रामीणों ने बताया कि तेंदुआ पर की एक बस्ती में दो ट्रांसफार्मर लगाए गए है जिसमें एक से विद्युत सप्लाई होती है तथा दूसरे से एक व्यक्ति निजी अपना समरसेबल चलाता है।जबकि दूसरी बस्ती अंधेरे में डूबी रहती है उज्जवला योजना के तहत मिले विद्युत कनेक्शन से जहां ग्रामीण काफी खुश थे वहीं अब बस्ती को अंधेरे में डूब जाने से ग्रामीण काफी दु:खी है। ग्रामीणों ने इस प्रकरण पर स्थानीय प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराते हुए उचित कार्रवाई की मांग किए हैं।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*